मुरैना के भाई-बहन ने कायम की मिसाल, एक ने किया टॉप तो दूसरे की 18वीं रैंक

मुरैना के भाई-बहन ने कायम की मिसाल, एक ने किया टॉप तो दूसरे की 18वीं रैंक

प्रेषित समय :12:49:24 PM / Tue, Sep 14th, 2021

मुरैना. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा 13 सितंबर को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद टॉपर्स की गई है. जिसके अनुसार इस वर्ष, नंदिनी अग्रवाल ने न्यू कोर्स में ऑल इंडिया रैंक, AIR 1 हासिल किया है, जबकि रूथ डिसिल्वा ने पुराने कोर्स की परीक्षा में टॉप किया है. नंदिनी अग्रवाल ने CA की परीक्षा में पहला स्थान लाकर न सिर्फ मुरैना अपितु मध्य प्रदेश का भी नाम ऊंचा कर दिया है.

यही नहीं, नंदिनी के भाई सचिन अग्रवाल ने भी आल इंडिया 18वीं रैंक लाकर दोनों भाई-बहनों ने मिसाल कायम कर दी है. मीडिया से बात करते हुए नंदिनी अग्रवाल ने बताया कि वे बचपन से सीए बनना चाहती थीं. चूंकि उनके पिता टैक्स सलाहकार हैं और मां अकाउंट से ग्रेजुएट हैं, इस वजह से बचपन से उनकी इस विषय में रूचि रही है. उन्होंने बताया कि अपने सपने को पूरा करने के लिए वे दिन में 13 से 15 घंटे तक पढ़ती थीं.

नंदिनी अग्रवाल ने वर्तमान में सीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें आईसीआई के स्टडी मैटेरियल अच्छे से पढ़ना चाहिए. उन्होंने बताया कि वैसे तो सीए की बहुत सी किताबें हैं, लेकिन स्टडी मैथ के कारण उनमें फर्क होता है. ऐसे में अच्छे अंक लाने के इए स्टडी मैथ से पढ़ाई करना बहुत जरुरी है. उन्होंने आगे कहा कि शुरु से अगर अच्छी तैयारी हुई है उसका 11 से 12 घंटे पढ़ाई करने से काम चल जाएगा लेकिन अगर चार-पांच महीने बचने पर अभ्यर्थियों को 14-15 घंटे तक पढाई करनी पड़ेगी.

मुरैना की नंदिनी अग्रवाल ने 800 में 614 (76.75%) अंकों के साथ AIR-1 और इंदौर की साक्षी एरन ने 613 (76.63 %) अंकों के साथ AIR-2 रैंक हासिल की है. दोनों ने ये मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. नंदिनी ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई, जबकि साक्षी एरन ने सोशल मीडिया को सिर्फ जानकारी के लिए उपयोग किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के कर्मचारियों-पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी, वित्त विभाग ने सीएम ऑफिस भेजा प्रस्ताव

एमपी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, डेंगू से मौत पर मिले मुआवजा, गठित की जाए एक्सपर्ट कमेटी

एमपी के सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कहा: एससी-एसटी आयोग की तर्ज पर सामान्य वर्ग आयोग बनाया जाएगा

एमपी के जबलपुर में महिला आरक्षक की डेंगू से मौत, बेटी अस्पताल में भरती..!

एमपी बीजेपी में संगठन मंत्रियों को हटाया, अब प्रदेश को 3 भागों में बांटा- मालवा, मध्य और महाकौशल प्रांत बनाए

Leave a Reply