तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए सुष्मिता देव को राज्यसभा के लिए नॉमिनेट किया है. टीएमसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. पार्टी ने लिखा है, महिलाओं को सशक्त बनाने और राजनीति में उनकी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की ममता बनर्जी की दृष्टि से हमारे समाज को और अधिक हासिल करने में मदद मिलेगी.
राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सुष्मिता देव ने कहा, मैं अभिभूत हूं. मैं अपनी नेता ममता बनर्जी को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं. संसद में अधिक महिलाओं को देखने का उनका दृढ़ विश्वास अनुकरणीय है. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.
आपको बता दें कि सुष्मित देव टीएमसी से पहले कांग्रेस की महिला विंग की अध्यक्ष थीं. इसी साल 16 अगस्त को उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पत्र लिखकर उन्होंने इस्तीफा दिया था. आपको यह भी बता दें कि सुष्मिता दिवंगत दिग्गज कांग्रेसी संतोष मोहन देव की बेटी हैं. 2014 में पहली बार सिलचर की पारिवारिक सीट से संसद पहुंची थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बंगाल में बीजेपी को फिर लगा झटका, चौथे भाजपा विधायक सौमेन रॉय टीएमसी में शामिल
बंगाल में बीजेपी को लगातार दूसरे दिन झटका, एक और एमएलए टीएमसी में शामिल
टीएमसी नेताओं की तालिबानी सोच, हमेशा मरने-मारने की बात करते हैं: राजू बिस्टा
अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां के घर आया नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया
बंगाल के बाद अब पूर्वोत्तर में दमखम दिखाएगी टीएमसी, ऐसे काम कर रही ममता की पार्टी
टीएमसी के सांसदों पर त्रिपुरा में हमला, डोला सेन का आरोप- पुलिस ने बचाने की कोशिश नहीं की
Leave a Reply