कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान माईन्स वर्कर्स यूनियन रामगंजमंडी जिला कोटा स्थित एएसआई स्टोन इंडस्ट्री में कार्यरत स्थाई व अस्थाई श्रमिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से खदाने सूनी हो गई. कोई भी श्रमिक खान में नहीं गया, जिससे रोजाना की तरह आने वाली हथोड़ी, छैनी की आवाजें नहीं आई.
यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि हिन्द मजदूर सभा से संलग्न राजस्थान माईन्स वर्कर्स यूनियन द्वारा रामगंजमंडी में खदान श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रही है. यूनियन ने कई बार प्रशासन का अवगत कराया कि औद्योगिक विवाद अधिनियम, मिनिमम वेजेज एक्ट 1948 के तहत सभी श्रमिकों को वेतन पर्ची दी जानी चाहिये परन्तु कम्पनी अस्थाई श्रमिकों को वेतन पर्ची नहीं देती है साथ ही साथ एनजीटी, लॉकडाउन एवं बिलो ग्राउण्ड के वेतन, श्रमिकों को सेफ्टी उपकरण, सेवा अवधि पूरी किये बिना कार्य पर से निकाला जाना, स्थाई व अस्थाई श्रमिकों वेतनवृद्धि, केन्द्र व राजस्थान सरकार द्वारा न्यूनतम वेतन की नई दरों को 01 जुलाई 2020 से एरियर सहित देने सहित अन्य मांगों को लेकर यूनियन हड़ताल पर है. यह हड़ताल निरन्तर जारी रहेगी जब तक यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया जाता है.
ज्ञातत्व है कि एएसआई स्टोन इंडस्ट्री में कल एक दुर्भाग्य पूर्ण कम्पनी की लापरवाही के कारण श्रमिक राधेश्याम मीणा की दुर्घटना होने से मृत्यु हो गई थी. इनकी तहकीकात करने हेतु माईन्स विभाग के डायरेक्टर से यूनियन के पदाधिकारी रमेश यादव, राजेश मेहरा, बंटी यादव तथा दिनेश बैरवा मिलने गये, लेकिन डायरेक्टर ने बदतमीजी से यूनियन पदाधिकारियों से बात की. डायरेक्टर ने कहा कि मुझसे मिलने चप्पल पहन कर आये हो निकल जाओं. इस बात पर यूनियन पदाधिकारियों ने डायरेक्टर से कहा कि खान में किसी भी श्रमिक को सेफ्टी शूज नहीं दिये जाते है. खदान में मजदूर किसी स्थिति में कार्य कर रहे है खदान में जाकर देखो. इस बात पर डायरेक्टर भडक गया. यूनियन ने ज्ञापन की प्रति उनको देने का काम किया.
श्री गालव ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने हेतु गुरूवार 16 सितम्बर की रणनीति तैयार कर ली गई है. जब तक कम्पनी प्रशासन यूनियन व श्रमिकों की समस्याओं का निराकरण नहीं करती है तब तक यूनियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एएसआई कम्पनी में 15 सेे होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल, कोटा में तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन
राजस्थान आंगनबाड़ी महिला कर्मचारी संघ ने कोटा कलेक्टर को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा
पमरे के जीएम को WCREU ने बताई कोटा के रेलकर्मचारियों की समस्याएं, सौंपा 27 सूत्रीय ज्ञापन
Leave a Reply