नई दिल्ली. श्रीलंका से वनडे सीरीज गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका ने टी20 सीरीज में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को तीसरे टी20 में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. साउथ अफ्रीका ने पहला टी20 मैच 28 रनों से जीता, दूसरा टी20 उसने 9 विकेट से जीता और आखिरी टी20 में भी उसने एकतरफा जीत हासिल की.
साउथ अफ्रीका की जीत में विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया. तीसरे टी20 की बात करें तो डीकॉक ने नाबाद 59 रन बनाए, वहीं रीजा हेनड्रिक्स ने भी 42 गेंदों में नाबाद 56 रनों की पारी खेली.
डीकॉक मैन ऑफ द सीरीज चुने गए और बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सीरीज में सबसे ज्यादा 153 रन बनाए. डीकॉक दो मैचों में नाबाद रहे और उन्होंने मुश्किल पिचों पर दो अर्धशतक भी लगाए.
डीकॉक के अलावा रीजा हेनड्रिक्स ने 3 मैचों में 112 रन बनाए वहीं श्रीलंका की ओर से दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए हालांकि इसके बावजूद इस खिलाड़ी को तीसरे टी20 में जगह नहीं दी गई.
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. फॉर्टुइन और रबाडा ने 2-2 विकेट हासिल किये वहीं मार्करम, महाराज और म्यूल्डर को 1-1 विकेट हासिल हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
हॉकी में वंदना कटारिया की हैट्रिक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 4-3 से हराया
आयरलैंड के खिलाफ मिलर ने साउथ अफ्रीका को दिलाई जीत, सीरीज पर भी कब्जा
दक्षिण अफ्रीका में हिंसा, बंद हुए वैक्सीनेशन सेंटर्स, अब तक 72 लोगों की मौत
दक्षिण अफ्रीका में जैकब ज़ूमा की गिरफ़्तारी के बाद हुई हिंसा में अब तक 72 की मौत
आयरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर पहली ODI जीत, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त
Leave a Reply