अभिमनोजः तो क्या, अब गुजरात में ही मोदी-शाह को सियासी आईना दिखाया जा रहा है?

अभिमनोजः तो क्या, अब गुजरात में ही मोदी-शाह को सियासी आईना दिखाया जा रहा है?

प्रेषित समय :07:21:06 AM / Thu, Sep 16th, 2021

नजरिया (@PalpalIndia ). इनदिनों जो कुछ गुजरात की राजनीति में हुआ और हो रहा है, इसकी कल्पना करना आसान नहीं है! 

तो क्या, गुजरात में ही मोदी-शाह को सियासी आईना दिखाया जा रहा है?

लगता तो ऐसा ही है!

मोदी-शाह की मर्जी के बगैर जिस गुजरात में बीजेपी पार्टी का एक पत्ता भी नहीं हिलता, उस गुजरात में उनकी पसंद के सीएम को बुधवार को होने वाला कैबिनेट का विस्तार टालना पड़ा है?

खबरों पर भरोसा करें तो कैबिनेट विस्तार से पहले बीजेपी में अंदरूनी कलह की बातें भी सामने आ रही हैं? बताया जा रहा है कि सीएम भूपेंद्र पटेल जिस तरह का मंत्रिमंडल में बदलाव चाहते हैं, उसे लेकर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता नाखुश बताए जा रहे हैं? और यही वजह है कि मंत्रियों का शपथ ग्रहण गुरुवार दोपहर तक के लिए टाल दिया गया है! 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भूपेंद्र पटेल के फैसले से पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम रहे नितिन पटेल, मंत्री भूपेंद्र सिंह चुडासमा आदि नाराज बताए जा रहे हैं?

सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि डिप्टी सीएम नितिन पटेल को किस सियासी हैसियत से कैबिनेट में शामिल किया जाता है?

जाहिर है, शपथ ग्रहण के बाद सियासी माहौल और उलझेगा! आपसी टकराव बढ़ने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है?

जब जनता का नजरिया बदलता है, तो सियासी समय किस तरह से बदलता है, यह गुजरात में देखा जा सकता है?

कभी पूरे देश में मोदी-शाह के निर्णय की खिलाफत करने की पार्टी में किसी की हिम्मत नहीं थी और अब उनके गृहराज्य गुजरात में ही ऐसे सियासी हालात हैं?

सियासी सयानों का मानना है कि अब भी यदि मोदी-शाह पार्टी में एकतरफा मनमाने फैसले लेते रहे, तो पार्टी के भीतर पनप रहा सियासी आक्रोश बाहर आने में ज्यादा वक्त नहीं लेगा!

https://twitter.com/PalpalIndia/status/1438180802026618883

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

आईएमडी की चेतावनी: गुजरात, एमपी-छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 16 सितंबर तक भारी बारिश के आसार

गुजरात के 3 जिलों में भारी बारिश, 3 की मौत, 4300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है?

गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह भी रहे मौजूद

भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कई राज्यों के सीएम हो सकते हैं शामिल

भूपेंद्र भाई पटेल गुजरात के नए सीएम होंगे, बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

Leave a Reply