गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल के मंत्रियों के विभाग का बंटवारा, जानें किसे क्या मिला

प्रेषित समय :20:51:25 PM / Thu, Sep 16th, 2021

अहमदाबाद. गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सरकार की कैबिनेट का शपथ ग्रहण हो गया है. गांधीनगर में स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल को शपथ ग्रहण कराई है.

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कई खास मंत्रालय अपने पास ही रखे हैं. सीएम एडमिनिस्ट्रेशन, गृह और पुलिस हाउसिंग, I&b, शहरी विकास, माइन्स एंड मिनरल विभाग की जिम्मेदारी को संभालेंगे.

मंत्रिमंडल में सबसे युवा हर्ष संघवी (37) को गृह राज्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई, वहीं मनीषा वकील को महिला व बाल कल्याण का काम सौंपा गया है. इस बार मंत्रिमंडल में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पाटीदार समुदाय को खास तवज्जों दी गई है. पटेल समुदाय से सबसे ज्यादा 6 नेताओं को मंत्री बना गया है.

यहां देखिए लिस्ट-

राजेंद्र त्रिवेदी-  रेवेन्यू और लॉ ऑर्डर मिनिस्टर
जीतू वाघनी-  शिक्षा मंत्री
ऋषिकेश पटेल – आरोग्य और परिवार कल्याण
पूर्णेश मोदी- मार्ग और मकान मंत्रालय
राघव जी पटेल- कृषि पशुपालन और गौ संवर्धन
कनु देसाई- वित्त और पेट्रोकेमिकल्स मंत्रालय
किरीट सिंह राणा- वन पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज
नरेश पटेल- जाति विकास मंत्रालय
प्रदीप परमार – सामाजिक न्याय मंत्रालय
अर्जुन जी चौहान- ग्रामीण विकास
हर्ष संघवी- गृहमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
जगदीश पंचाल- कुटीर उद्योग और नमक उद्योग (स्वतंत्र प्रभार)
बृजेश मेरजा- श्रम रोजगार पंचायत (स्वतंत्र प्रभार)
निमिषा वकील- महिला और बाल कल्याण (स्वतंत्र प्रभार)
मुकेश पटेल- कृषि ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स
निमिषा सुथार- जाति विकास आरोग्य और परिवार कल्याण
अरविंद रयाणवी- वाहन व्यवहार, नागरिक उड्डयन और यात्रा धाम विकास
कीर्ति सिंह वाघेला- प्राथमिक माध्यमिक और प्रशिक्षण
गजेंद्र सिंह परमार- अन्न नागरिक पूर्वथा और ग्राहक सुरक्षा
आरसी मकवाना- सामाजिक न्याय
विनोद मोराडिया- शहरी विकास और शहरी गृह निर्माण
देवाभाई महालम- पशुपालन और गौ संवर्धन

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात कैबिनेट विस्तार: सीएम भूपेंद्र पटेल की टीम में ये मंत्री होंगे शामिल

अभिमनोजः तो क्या, अब गुजरात में ही मोदी-शाह को सियासी आईना दिखाया जा रहा है?

गुजरात मॉडल अकस्मात! इसीलिए अच्छे दिनों का राजीनामा?

आईएमडी की चेतावनी: गुजरात, एमपी-छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में 16 सितंबर तक भारी बारिश के आसार

गुजरात के 3 जिलों में भारी बारिश, 3 की मौत, 4300 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा

अभिमनोजः मोदी टीम के लिए गुजरात विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना बड़ी चुनौती है?

Leave a Reply