जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भागा डिप्टी रेंजर

जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भागा डिप्टी रेंजर

प्रेषित समय :18:33:56 PM / Sat, Sep 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की ग्राम पंचायत लुक्कू टोला नरोड़ी में आज उस वक्त अफरातफरी हो गई, जब लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही लालबर्रा का डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भाग निकला, लोकायुक्त टीम के अधिकारियों ने पीछा करते हुए डिप्टी रेंजर को पकड़कर कार्यवाही की है. लोकायुक्त टीम की कार्यवाही से गांव में हड़कम्प मचा रहा.

लोकायुक्त इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास ने बताया कि कोर्ट में चल रहे प्रकरण में राजीनामा करने के लिए लालबर्रा के डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक ने राकेश बिसेन निवासी ग्राम रमरमा जिला बालाघाट से दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की. राकेश बिसेन इस बात की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, इसक बाद आज राकेश बिसेन लुक्कूटोला ग्राम पंचायत के नरोड़ी में कोटवार के घर के सामने पहुंचा, जहां पर डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक  पहले से खड़ा रहा, राकेश बिसने से जैसे ही डिप्टी रेंजर ने 10 हजार रुपए की रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, भूपेन्द्र दीवान, आरक्षक सोनू चौकसे, विजय विष्ट व जुनैद ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया, लोकायुक्त की दबिश से डिप्टी रेंजर रुपए ने फेंककर दौड़ लगा दी, लोकायुक्त टीम ने पीछा करते हुए डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद आगे की कार्यवाही की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

Leave a Reply