पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रही है, डेंगू पीडि़तों की संख्या 5सौ के करीब पहुंच चुकी है, वहीं निजी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे है, इसके अलावा वायरल फीवर, चिकनगुनिया ने भी पैर पसार लिए है. जबलपुर के बिगड़ते हालातों को देखते हुए कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने कलेक्ट्रेट का घेराव करने की घोषणा की है.
बताया जाता है कि शहर के करीब-करीब सभी हिस्सों में फैल रहे डेंगू को लेकर आमआदमी चितिंत हो गया है, हर घर में कोई न कोई इस बीमारी का शिकार हो रहा है, ऐसे में शासकीय अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों में पीडि़तों के भरती होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी शहर के निजी अस्पतालों से लेकर निजी पैथालाजी पर शिकं जा कसना शुरु कर दिया है, यहां तक कि नोटिस जारी कर कहा कि मरीजों की सही सही जानकारी दी जाए नहीं तो आगे कार्यवाही की जाएगी. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री व विधायक लखन घनघोरिया ने शहर में चरमरा चुकी सफाई व्यवस्था के चढ़ते फैल रही बीमारी के खिलाफ 20 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन करने की घोषणा की है, श्री घनघोरिया के नेतृत्व में लोग कांचघर से पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुुंचकर ज्ञापन सौपेंगें. गौरतलब है कि पहले रांझी क्षेत्र में डेंगू ने कहर बरपाया और अब त्रिमूर्ति नगर क्षेत्र में डेंगू ने पैर पसार लिए है, जिसका एक कारण यह भी है जगह जगह पानी का जमा होना है, यही पर रहने वाली महिला आरक्षक की पिछले दिनों मौत का मामला भी सामने आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में ऊफनाती नदी में रिवर्स होकर गिरी ट्रेक्टर-ट्राली, रैली में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण
जबलपुर लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही रिश्वत के 10 हजार रुपए फेंककर भागा डिप्टी रेंजर
जबलपुर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, डुमना एयरपोर्ट पर सीएम चौहान ने किया स्वागत
गृहमंत्री अमित शाह 18 सितम्बर को जबलपुर में 8 घंटे रहेेंगे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Leave a Reply