शुक्रवार 21 मार्च , 2025

गृहमंत्री अमित शाह 18 सितम्बर को जबलपुर में 8 घंटे रहेेंगे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

गृहमंत्री अमित शाह 18 सितम्बर को जबलपुर में 8 घंटे रहेेंगे, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रेषित समय :21:20:57 PM / Fri, Sep 17th, 2021

जबलपुर. गृहमंत्री अमित शाह के जबलपुर में शानिवार 18 सितंबर को देश के आयोजित कार्यक्रमों को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. गृृृहमंत्री शाह की संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर जबलपुर आए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार, सुरक्षा प्रभारी आईजी उमेश जोगा एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.

गृहमंत्री अमित शाह का आगमन आदिवासी जननायक वीर बलिदानी राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के अवसर पर हो रहा है.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार 18 सितंबर की सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली से बीएसएफ के विमान द्वारा जबलपुर आगमन होगा . श्री शाह डुमना विमानतल से सीधे मालगोदाम चौक पहुँचेंगे और यहाँ जनजातीय नायक अमर शहीद राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद आप दोपहर 12.10 बजे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजा शंकरशाह कुँवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर जनजातीय नायकों के पुण्य स्मरण के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री का दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक का समय आरक्षित रहेगा. श्री शाह दोपहर 2.45 बजे वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने की उज्ज्वला – 2.0 योजना का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 4.30 बजे शहीद स्मारक प्रांगण गोलबाजार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री शाम 6.10 बजे शास्त्री ब्रिज के समीप स्थित नरसिंह मंदिर एवं शाम 6.35 बजे तिलवाराघाट स्थित दयोदय तीर्थ जायेंगे . श्री शाह शनिवार 18 सितंबर को ही शाम 7.30 बजे डुमना विमानतल से बीएसएफ के विमान द्वारा नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे .

तीन हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती

3 हजार के भारी पुलिस बल के साथ 150 से अधिक राजपत्रिज अधिकारियों को सुरक्षा के लिए लगाया जा रहा है. अधिकारियों ने वीवीआईपी की सुरक्षा के इंतजाम के लिए कई दिशा-निर्देश दिए हैं. सभा स्थल सहित उसके आसपास चारों ओर चप्पे-चप्पे में पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर के तुलाराम चौक में पर्ल ट्रेडर्स, क्वालिटी वॉच, दी टाईम्स में बिक रही फास्टट्रेक के नाम पर नकली घड़ी, पुलिस दबिश में खुलासा

जबलपुर के डाक्टर दिगंत पाठक ने बिना चीरफाड़ के किया आंतों के कैंसर का सफल आपरेशन

जबलपुर-कटनी में सहारा इंडिया के कार्यालयों में ईओडब्ल्यू का छापा, महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद, पूछताछ शुरू

जबलपुर में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में ट्रक-टेंकर के परखच्चे उड़े, 4 गंभीर

जबलपुर में फीका रहा कालेजों का पहला दिन, कहीं छात्र नहीं तो कही स्टाफ..!

जबलपुर के निजी अस्पताल में बेटी को जन्म देते ही मां की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

Leave a Reply