रविवार 23 मार्च , 2025

शनि आपकी कुंडली में आपके कर्मों के अनुसार प्रभावों को बढ़ा देते

शनि आपकी कुंडली में आपके कर्मों के अनुसार प्रभावों को बढ़ा देते

प्रेषित समय :20:19:05 PM / Sun, Sep 19th, 2021

कुण्डली में जिस भी भाव या स्थान में शनि बैठे होते हैं उसी स्थान से ज्ञात होता है कि कहां पर कड़ी चुनौती का सबक मिलेगा. शनि की स्थिति ही व्यक्ति की राह में आने वाली कठिन चुनौतियों और सीमाओं को दर्शाती है.

शनि आपकी कुंडली में आपके कर्मों के अनुसार  प्रभावों को बढ़ा देते हैं :-

यदि शनि आपकी कुंडली में उच्च स्थान पर बैठे हैं तो ये संबंधित स्थान के प्रभावों को बढ़ा देते हैं लेकिन अगर यह नीच स्थान पर बैठे हों तो जातक को उस स्थान से संबंधित क्षेत्रों में सचेत रहने की आवश्यकता होती है.

शनिदेव से सभी डरते हैं:-
शनिदेव से सभी डरते हैं.  शनिदेव को दंडाधिकारी  कहा गया है अर्थात अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा तथा बुरे कर्म करने वाले को इसका दंड देने के लिए शनिदेव सदैव तत्पर रहते हैं.

इसका निर्णय भी शनिदेव अन्य सभी देवों से जल्दी व त्वरित गति से करते हैं. यही कारण है कि गलत काम करने से लोग शनिदेव से डरते हैं.

कुछ पापी मनुष्य पाप करने के उपरांत भी बच जाते हैं और अपने पापों की सजा न पा कर वह बहुत प्रसन्न होते हैं कि उनका गलत कार्य करने के पश्चात बाल तक बांका नहीं हुआ , मगर वह यह भूल जाते हैं कि शनि देव जी न्यायप्रिय देव हैं. जो दंड उनको मिलना था उसे बड़ा देने के लिए उसे छोड़ देते हैं और फिर भी मानों बच जाते हैं तो उसकी अगली पीढ़ी को बहुत ही बेरहमी से पीसते हैं.

शनि की अनुकंपा पानी हो तो अपना कर्म सुधारें, आपका जीवन अपने आप सुधर जायेगा. शनिदेव दुखदायक नहीं, सुखदायक हैं. अच्छा करने वालों की सुरक्षा भी शनिदेव करते हैं.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली के ग्यारहवें घर में बैठे सूर्य के कारण व्यक्ति को धन लाभ होता

कुंडली में अष्टमेश और आठवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

जन्म कुंडली के अनुसार जानें कुछ प्रमुख राजयोग के बारे में। ..

जब शनि और सूर्य कुंडली में एक साथ रहे तो क्या प्रभाव होगा!

जब शनि और सूर्य कुंडली में एक साथ रहे तो क्या प्रभाव होगा!

कुंडली के ग्रह बताते हैं कब होगा आपका भाग्योदय!

जन्मकुंडली में विदेश यात्रा के योग

Leave a Reply