शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

प्रेषित समय :16:44:51 PM / Mon, Sep 20th, 2021

नई दिल्ली. आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 524.96 अंकों की गिरावट के साथ 58,490.93 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 188.25 अंक टूटकर 17,396.90 के स्तर पर बंद हुआ.

आज के प्रमुख शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व और एचसीएल टेक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं टाटा स्टील, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. सेंसेक्स 352.16 अंक की गिरावट के साथ 58,663.73 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 126.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,458.80 के स्तर पर खुला था. शेयर बाजार में सेंसेक्स 125.27 अंकों की गिरावट के साथ 59,015.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 44.35 अंक टूटकर 17,585.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

जूलियस बेयर के कार्यकारी निदेशक मिलिंद मुछला ने कहा, 'भारतीय बाजारों में अंतत: एक छोटा विराम लग रहा है, जो बड़े पैमाने पर वैश्विक बाजारों में घबराहट से प्रेरित है.' उन्होंने कहा, वैश्विक निवेशकों के दिमाग में चल रहे दो प्रमुख वजहों में आगामी फेड बैठक और देश के प्रमुख संपत्ति कंपनियों में से एक पर तनाव के कारण चीनी अचल संपत्ति बाजार में अनिश्चितता का निर्माण शामिल है. आज हैंग सेंग 3 फीसद से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ. चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार छुट्टियों के कारण बंद रहे. यूरोप में स्टॉक एक्सचेंज भी मध्य सत्र सौदों में भारी नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 69 अंक मजबूत, निफ्टी रिकार्ड 17,380 अंक पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया

शेयर मार्केट: दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स गिरा, बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी

शेयर मार्केट: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 167 प्वाइंट बढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

शेयर मार्केट: पहली बार सेंसेक्स 58100 और निफ्टी 17300 के पार बंद, ऑटो और मेटल शेयर में तेजी

शेयर मार्केट: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 56000 और निफ्टी 16700 के पार बंद, मेटल और फार्मा शेयर्स चमके

Leave a Reply