पलपल संवाददाता, जबलपुर/सतना. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में रहने वाला युवक सिद्धांत गुप्ता जबलपुर में रहकर पीएससी परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था, जिसने अपने नशे की लत पूरी करने ट्रेनों में चोरी की वारदातें करना शुरु कर दिया, इस शातिर चोर को सतना पुलिस ने गिरफ्तार कर यात्रियों से चोरी किए गए लाखों रुपए के जेवर व नगदी रुपया बरामद किया है. पुलिस अब आरोपी सिद्धांत गुप्ता से ट्रेनों में हुई अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार आजमगढ़ यूपी निवासी परवेज अहमद अपनी पत्नी के साथ गोदाम एक्सप्रेस में मुम्बई से आजमगढ़ जाने के लिए निकले, इस दौरान उनका जेवर व नगदी रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया गया, उचेहरा रेलवे स्टेशन के पास जब परवेज की पत्नी की नींद खुली तो देखा कि उनका बैग गायब है. परवेज अहमद ने इस बात की शिकायत तत्काल जीआरपी को दी, जिसपर जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की तो पाया कि गोदान एक्सपे्रस जबलपुर के बाद सीधे सतना में ही रुकती है, इसका मतलब है कि चोर जबलपुर से ही चढ़ा है और सतना में उतरा होगा, सीसीटीवी के फुटेज लिए गए तो दो युवक संदिग्ध नजर आए, इसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी रही, शाम को रेलवे परिसर में पुलिस की टीम जब घूम रही थी, तभी मालगोदाम के पास एक युवक संदिग्ध हालत में घूमते मिला जो पुलिस को देखते ही भाग निकला, संदेह होने पर पुलिस ने युवक को पीछा करते हुए पकड़ा और थाना लाकर पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार लिया, पुलिस ने पकड़े युवक सिद्धांत गुप्ता के पास से चोरी किए गए करीब तीन लाख रुपए के जेवर व 22 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए. वहीं पुलिस को सिद्धांत गुप्ता ने यह भी बताया कि वह नरसिंहपुर का रहने वाला है और जबलपुर में रहकर पीएससी परीक्षा देने की तैयारी कर रहा है, इस दौरान उसे नशे की लत लग गई, जिसे पूरा करने के लिए वह ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा. पुलिस का कहना है कि आरोपी सिद्धांत गुप्ता से ट्रेनों में हुई अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा होने की संभावना है, जिसके चलते पूछताछ की जा रही है. सिद्धांत गुप्ता पहले भी लूट सहित अन्य मामलों में पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो
Leave a Reply