शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर

प्रेषित समय :18:20:38 PM / Wed, Sep 22nd, 2021

मुंबई. हफ्ते के दूसरे दिन यानी बुधवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. बढ़त के साथ खुले बाजार लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स 78 पॉइंट गिरकर 58,927 पर और निफ्टी 15 पॉइंट फिसलकर 17,546 पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 59,166 पर और निफ्टी 17,580 पर खुला था.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 16 शेयर्स बढ़त के साथ और 14 शेयर्स कमजोरी के साथ बंद हुए. जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर में 3.63 प्रतिशत और एमएंडएम के शेयर में 1.92 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं एचडीएफसी के शेयर में 1.39 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली.

बाजार को रियल्टी, मेटल और ऑटो शेयर्स का सपोर्ट मिला. एनएसई पर रियल्टी इंडेक्स ने शानदारी प्रदर्शन किया. इंडेक्स 8.45 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ. मेटल इंडेक्स में 1.47 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 1.27 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. इसी के साथ टेक महिंद्रा निफ्टी का टॉप गेनर बना.

2,101 शेयर्स बढ़त के साथ बंद हुए

बीएसई पर 3,403 शेयर्स में कारोबार हुआ. जिसमें 2,099 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,140 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 258 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है.

बीएसई पर 321 शेयर्स में अपर सर्किट लगा

बीएसई पर कारोबार के दौरान 222 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 18 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे. इसके अलावा 357 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 159 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा. इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 514 पॉइंट चढ़कर 59,005 पर और निफ्टी 165 पॉइंट चढ़कर 17,562 पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 69 अंक मजबूत, निफ्टी रिकार्ड 17,380 अंक पर बंद

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 127 अंक टूटा, रिलायंस इंडस्ट्रीज 2 प्रतिशत से अधिक नीचे आया

शेयर मार्केट: दिन भर उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स गिरा, बैंकिंग स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी

Leave a Reply