सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी

सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी

प्रेषित समय :11:52:21 AM / Fri, Sep 24th, 2021

मुंबई. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 24 सितंबर को कारोबार की शानदार शुरुआत हुई और सेंसेक्स व निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शुरुआती कारोबार मेें सेंसेक्स 60 हजार के पार और निफ्टी 17900 के पार पहुंच गया.

सेंसेक्स इस समय 299.82 अंकों की तेजी के साथ 60,185.18 और निफ्टी 105.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,928.40 पर है. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रूझानों के बीच आज 24 सितंबर को कारोबार की शुरुआत होगी. आज सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.06 फीसदी की मामूली बढ़त है.

एनएसई के इंडेक्स Nifty-50 ने इमर्जिंग मार्केट्स के इंडेक्स को परफॉरमेंस के मामले में पछाड़ दिया. तीन, छह और एक साल की अवधि में Nifty-50 में इनसे कहीं आगे है. लेकिन निवेशकों को निफ्टी की इस शानदार तेजी से सतर्क भी हो जाना चाहिए.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, जी एंटरटेनमेंट, ट्राइडेंट, हिंडालको, नुवोको विस्तास और पीवीआर पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड सिसल लॉजिस्टिक्स और बिन्नी के वित्तीय नतीजे आएंगे. आज Sansera Engineering की लिस्टिंग है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या 8 करोड़ के पार, एक साल में बढ़े 2.5 करोड़

शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी

शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया

लाल निशान में बंद हुआ शेयर मार्केट: मुनाफा वसूली, ऊपरी स्तर से सेंसेक्स 700 और निफ्टी 200 पॉइंट फिसला

Leave a Reply