पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ओर एंटी माफिया की टीम ने गुप्तेश्वर में कुख्यात बदमाश का आलीशान मकान जमींदोज कर दिया तो दूसरी ओर नगर निगम की टीम ने सराफा की तंग गली में बनाए जा रहे एक शॉपिंग काम्प्लैक्स को जमींदोज कर दिया. इस दौरान नगरनिगम, पुलिस अधिकारियों से व्यापारी ने विवाद करते हुए कार्यवाही रुकवाने की कोशिश की, जिन्हे शांत करा दिया गया.
बताया गया है कि जबलपुर में सबसे ज्यादा व्यस्ततम क्षेत्र कमानिया गेट से चंद कदम की दूरी पर महेश साइकल वाले की एक तंग गली में सूर्यकांत छनिया द्वारा शॉपिंग काम्प्लैक्स का निर्माण कराया जा रहा था, जबकि सड़क कम से कम 12 मीटर होना चाहिए, इसके बाद भी शॉपिंग काम्प्लैक्स का निर्माण के अलावा बेसमेंट भी बनाया जा रहा था, इस बात की जानकारी मिलते ही आज नगर निगम की टीम पहुंच गई, जिन्होने देखा कि उक्त गली में वाहन भी नहीं जा सकते है, जिसके चलते हथौड़ा से शॉपिंग काम्प्लैक्स को तोडऩे की कार्यवाही शुरु की गई, कार्यवाही के दौरान शॉपिंग काम्प्लैक्स का मालिक सूर्यकांत छनिया सहित अन्य व्यापारी पहुंच गए, जिन्होने पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों से विवाद करना शुरु कर दिया, जमकर हंगामा हुआ. पुलिस अधिकारियों ने व्यापारी को समझाइश देते हुए शांत करा दिया. कार्यवाही को लेकर काफी देर तक क्षेत्र में अफरातफरी मची रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
Leave a Reply