पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित छुई खदान बेलबाग में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब सटोरियां भैयालाल को पकडऩे पहुंची पुलिस की टीम पर महिलाओं, बच्चों सहित अन्य लोगों ने लाठियों से हमला कर पथराव कर दिया, पथराव में महिला एसआई संध्या चंदेल सहित अन्य पुलिस कर्मियों को चोट आई, इसके बाद भी पुलिस ने सटोरिया भैयालाल को पकड़ लिया, वहीं अन्य महिलाओं की तलाश शुरु कर दी गई है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छुई खदान क्षेत्र में भैयालाल व उसके परिजनों द्वारा लम्बे समय से सट्टा खिलाया जा रहा है, सुबह से देर रात तक घर के बाहर भीड़भाड़ रहती है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को निकलना तक मुश्किल होता है, इस बात की शिकायत मिलने पर थाना में पदस्थ एसआई संध्या चंदेल ने अपनी टीम के साथ दबिश दे दी, पुलिस को देखते ही भैयालाल आगबबूला हो गया, जिसने पुलिस के साथ अभद्रता करना शुरु कर दिया, पुलिस ने जैसे ही भैयालाल को पकड़ा तो वह धक्कामुक्की करने पर उतारु हो गया, यहां तक कि विनीता विश्वकर्मा, नीतू विश्वकर्मा, बच्चों सहित कुछ अन्य महिलाएं व बच्चे भी निकलकर आ गए, जिन्होने पुलिस की कार्यवाही का विरोध करते हुए लाठियां चलाना शुरु कर दिया, इसके बाद भी पुलिस जब नही हटी तो चारों ओर से पथराव करना शुरु कर दिया, अचानक किए गए पथराव से अफरातफरी व भगदड़ मच गई. पथराव में एसआई सहित अन्य पुलिस कर्मियों के शरीर पर चोट आई, इस बात की खबर मिलते ही थाना से अतिरिक्त बल पहुंच गया, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई. इस बीच पुलिस ने भैयालाल को तो गिरफ्तार कर लिया, वहीं अन्य महिलाओं को पकडऩे के लिए पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र
Leave a Reply