मुंबई. इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 27 सितंबर को एशियाई मार्केट में तेजी का असर घरेलू मार्केट पर भी दिख रहा है. आज सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.55 फीसदी की बढ़त के चलते अनुमान के मुताबिक घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी दिख रही है और सेंसेक्स व निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं.
शुरुआती कारोबार में आज सेंसेक्स 60200 और निफ्टी 17900 के पार पहुंच गया है. सेंसेक्स इस समय 202.67 अंकों की तेजी के साथ 60,251.14 और निफ्टी 54.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,907.65 पर है. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, सनसेरा इंजीनियरिंग, टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, पीवीआर, इंडियाबुल्स और बॉयोकॉन पर फोकस रहेगा.
सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,56,317.17 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान सेंसेक्स पहली बार रिकॉर्ड 60,000 अंक के स्तर को पार गया. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,032.58 अंक या 1.74 प्रतिशत के लाभ में रहा. शुक्रवार को सेंसेक्स ने इतिहास रचते हुए पहली बार 60,000 के स्तर को पार कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार पार किया 17800 अंकों का स्तर
सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर
शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी
शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया
Leave a Reply