इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच फिर बढ़ा तनाव, दोनों देशों के बीच वेस्ट बैंक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रेषित समय :07:46:18 AM / Mon, Sep 27th, 2021

नई दिल्‍ली. करीब 5 महीने से गाजा पट्टी पर शांति के बाद 14 सिंतबर से भड़की जंग की चिंगारी बुझने के बजाए धीरे-धीरे और धधकती जा रही है और अब इस दुश्मनी की आग में आम लोग भी झुलस रहे है. हमास पर इजरायल के हमले से वेस्ट बैंक पर फिर तनाव बढ़ गया है. गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले में 5 फिलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है.

इस हमले में 16 साल के एक फिलिस्तीन नागरिक की भी मौत हो गई है. इजरायल और हमास के बीच हिंसक झड़प में दो इजरायली सैनिक भी घायल हो गए है. इजरायल ने ये हमला फिलिस्तीन संगठन हमास के हथियारबंद लड़ाकों को पकड़ने के लिए किया था. इजरायल का दावा है कि ये हमला वेस्ट बैंक में सक्रिय आतंकी संगठन पर किया गया है. इसका इरादा आम फिलिस्तीनी नागरिकों को नुकसान पहुंचाना नहीं था.

इजरायल के हमले पर हमास पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वो फिलिस्तीन नागरिकों की मौत का बदला इजरायल से जरुर लेंगे. हमास संगठन के प्रवक्ता फॉजी बारहौम ने कहा है कि यह हमला वेस्ट बैंक और यरुशलम के लोगों को संदेश देता है कि हथियार के बल पर इजरायल की सेना से जंग लड़ें और शहीदों की शहादत का बदला खून से लें. वेस्ट बैंक की रक्षा हम लोग अपने खून और हथियारों के साथ करेंगे.

वेस्ट बैंक को लेकर इजरायल और फिलिस्तीन का ये विवाद आज का नहीं बल्कि सालों पुराना है और इसी दुश्मनी की वजह से इन दोनों के बीच एक लंबे समय से खूनी जंग चली आ रही है. साल 1967 के मध्यपूर्व युद्ध में इज़राइल ने वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया. कब्जे के बाद इजरायल ने इस इलाके में कई बस्तियां बनाई है, जिसमें 5 लाख लोग रहते है. अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत वेस्ट बैंक में इजरायल की ये बस्तियां अवैध है. इजरायल का दावा है कि धार्मिक आधार पर यह क्षेत्र उनके पूर्वजों का है. जबकि फिलिस्तीन वेस्ट बैंक को अपने राज्य का हिस्सा मानता है. फिलिस्तीन वेस्ट बैंक समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ओमान के पास अरब सागर में इजरायल के तेल टैंकर पर हमला, ईरान पर शक

टैंकर हमले के लिए ईरान को अपने तरीके से जवाब देगा इजरायल: पीएम नफ्ताली बेनेट

इजरायल में दी जाएगी बूस्टर डोज, 60 साल अधिक उम्र के लोगों को तीसरी खुराक

इजरायल ने बनाई कमेटी, पेगासस के गलत इस्तेमाल और लाइसेंस प्रक्रिया के आरोपों की करेगी समीक्षा

अब पेगासस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा: पीएम नरेन्द्र मोदी के इजरायल दौरे के बाद से शुरु हुई जासूसी, एमपी की सरकार गिराने में इसका उपयोग किया गया

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान, पीएम जब से इजरायल गए, तभी से शुरू हुआ पेगासस जासूसी मामला

Leave a Reply