शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव

प्रेषित समय :10:39:37 AM / Tue, Sep 28th, 2021

मुंबई. आज 28 सितंबर को अधिकतर एशियाई मार्केट में गिरावट है. हालांकि सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.12 फीसदी की बढ़त के चलते अनुमान के मुताबिक ही घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई.

हालांकि मार्केट में निगेटिव सेटिंमेंट भी है. यानी सेंसेक्स व निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और कभी मार्केट में तेजी दिख रही है और कभी इसमें बिकवाली का दबाव है. सेंसेक्स इस समय 29.13 अंकों की तेजी के साथ 60,107.01 और निफ्टी 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 17,872.70 पर है.

कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टाटा मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, पीवीआर, मारुति, रेमंड, अडाणी एंटरप्राइजेज और आईनॉक्स पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड एम्टेक ऑटो और राजकमल सिंथेटिक के वित्तीय नतीजे आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

नई ऊँचाई पर शेयर बाजार, 17900 अंकों के पार निकला निफ्टी

रिकॉर्ड हाई पर शेयर मार्केट: पहली बार सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17850 के पार बंद, रियल्टी और आईटी शेयर्स में तेजी

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर

शेयर मार्केट में निचले स्तर से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 514 अंक उछला

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों की संख्या 8 करोड़ के पार, एक साल में बढ़े 2.5 करोड़

Leave a Reply