मुंबई. हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार मजबूती के साथ खुले. बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने नया इतिहास रच दिया है. सेंसेक्स पहली बार 60100 के पार खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 60,333 का और निफ्टी ने 17,947 का स्तर छुआ और अंत में सेंसेक्स 163 पॉइंट चढ़कर 60,048 पर और निफ्टी 30 पॉइंट चढ़कर 17,853 पर बंद हुआ. इससे पहले सेंसेक्स 60,158 और निफ्टी 17,897 पर खुला था.
रियल्टी और आईटी शेयर्स बाजार में उड़ान भर रहे हैं. हृस्श्व पर रियल्टी इंडेक्स में 1फीसदी से ज्यादा की तेजी है. आईटी इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. इंडेक्स में एलएंडटी के शेयर में 6 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है. एमफैसिस के शेयर में 4 प्रतिशत और विप्रो के शेयर में 2 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही.
शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स में टॉप गेनर और लूजर शेयर्स का हाल
बीएसई पर 3,340 शेयर्स में कारोबार हो रहा है. जिसमें 1,303 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,878 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं. इसी के साथ बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 261 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 958 पॉइंट चढ़कर 59,885 पर और निफ्टी 276 पॉइंट चढ़कर 17,823 पर बंद हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार पार किया 17800 अंकों का स्तर
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 78 पॉइंट और निफ्टी 15 पॉइंट गिरकर 17546 पर बंद, टेक महिंद्रा बना टॉप गेनर
शेयर बाजार में सेंसेक्स की मजबूत शुरूआत, निफ्टी में भी तेजी
शेयर मार्केट भारी गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 525 अंक टूटा, निफ्टी 17,400 के नीचे आया
नई ऊंचाई पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 59500 अंकों के पार, निफ्टी में भी तेजी
Leave a Reply