एमपी के सिवनी में आया भूकंप: महसूस किये गये 3.6 तीव्रता के झटके

एमपी के सिवनी में आया भूकंप: महसूस किये गये 3.6 तीव्रता के झटके

प्रेषित समय :14:52:09 PM / Fri, Oct 1st, 2021

सिवनी. मध्यप्रदेश के सिवनी में शुक्रवार को पूर्वान्ह 11.49 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई. इस दौरान जमीन के अंदर से कई बार कंपन लोगों ने महसूस किया, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ.

जानकारी के अनुसार सिवनी में शुक्रवार को दो बार कंपन महसूस हुआ. यह लगभग 5 सेकंड का था. वहीं इससे पहले 21 सितंबर को भी 2.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में भी भूकंप के तेज झटके से लोग घबरा गए थे.

वैज्ञानिकों के अनुसार शुक्रवार को पूर्वान्ह 11.49 बजे सिवनी में 3.6 रिक्टर स्केल के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भारतीय समय अनुसार भूस्थानिक केंद्र 22.11 डिग्री उत्तर अक्षांश, 79.59 डिग्री पूर्व देशांतर सिवनी, मध्य प्रदेश क्षेत्र में हाइपो सेंटर 5 किलोमीटर गहराई पर था.

सिवनी के साथ छिंदवाड़ा और बालाघाट में जमीन के अंदर चट्टानें चूना पत्थर की हैं. इनकी संरचनाएं ऐसी हैं कि जब भी बारिश का पानी इनमें जाता है, तो यह चट्टानें सिकुड़ जाती हैं. इनके बीच अंदर के छिद्र बंद हो जाते हैं, तो यह धंस जाती हैं. इसी कारण भूकंप के झटके आते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply