रोटरी क्लब साउथ ने गांधी-शास्त्री की जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की

रोटरी क्लब साउथ ने गांधी-शास्त्री की जयंती पर पुष्पाजंलि अर्पित की

प्रेषित समय :21:09:16 PM / Sat, Oct 2nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज रोटरी क्लब जबलपुर साउथ ने  2 अक्टूबर राष्ट्र्रपिता महात्मा  गांधी  जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री  लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष में टाउन हॉल गांधी प्रतिमा के समक्ष कार्यक्रम आयोजित किया . कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अथिति दिनेश यादव अध्यक्ष नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा  महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित  कर रोटरी परंपरा अनुसार  राष्ट्रगान के माध्यम से किया गया. अमरेंद्र  नारायण ने बापू एवं शास्त्री जी के सिद्धांतों और उनके सद्चरित्र का उल्लेख करते हुए उन्हें नमन किया मुख्य अतिथि  दिनेश यादव ने अपने उदबोदन में कहा लोग गांधी को तो मानते है पर गांधी की नही मानते, आज जरूरत है गांधी, महावीर बुद्ध के सिद्धांतों को लोगों को आत्मसात करना चहिए तब ही ये देश आगे बढ़ेगा,  यह देश हो या विषय अहिंसा के सिद्धांतों पर ही आगे बढ़ सकता है.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनुराग जैन गढ़ावाल ने बताया कि आज उनके पिता ने उनसे कहा कि गांधी जी ने हमेशा निचले तबके उन लोगो को आगे बढ़ाया जो समाज मे अंतिम पंक्ति में रहते हैं उन्ही की प्रेरणा से स्वतंत्र संग्राम सेनानियों को  याद  करते हुए स्वच्छता अभियान से जुड़ी हुई. इस मौके पर कुसुम दयाराम, द्रोपती नारायण, विद्या सीताराम, रामकली, चमन, रेणु, विजय, राशि, मूलचंद, सरला, अमरनाथ, संध्या, राजू आदि 40 महिलाओं को  वस्त्र वितरित किए. इस वस्त्र वितरण कार्यक्रम  को सफल बनाने  तिलक वार्ड पार्षद गुड्डू नवी, अयोध्या तिवारी का विशेष सहयोग रहा.  रोटरी क्लब जबलपुर साउथ से अजय चौधरी, प्रशांत गुप्ता, आशीष गुप्ता, विवेक गोस्वामी, लक्ष्मीकांत शुक्ला, दिनेश काल्वे, आलोक जैन, संतोष जैन, संतोष अग्रवाल, अनंत डिके, आलोक जैन, राकेश गिदरौनिया उपस्थित रहे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply