चंडीगढ़. पिछले 10 महीने से धरने पर बैठे पंजाब हरियाणा के किसान आज सड़कों पर उतर गए हैं. दोनों राज्यों के किसान धान खरीदी की तारीख बढ़ाए जाने से नाराज हैं. किसान संगठन आज हरियाणा और पंजाब में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
हरियाणा के किसानों ने करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के आवास का घेराव किया है. बड़ी संख्या में किसान खट्टर के आवास के पास जमा हुए और धरने पर बैठ गए हैं. किसानों ने हरियाणा सरकार के सभी मंत्रियों और बीजेपी सांसदों का भी घेराव करने का प्लान बनाया है है.
किसानों की नाराजगी की वजह केन्द्र सरकार का वह फैसला है जिसमें हरियाणा और पंजाब सरकार से कहा गया है कि सितंबर में हुई भारी बारिश की वजह से धान खरीदी फिलहाल रोक दे. इस फैसले के मुताबिक भारी बारिश की वजह से धान में नमी है, इसलिए धान की खरीद 11 अक्टूबर से शुरू की जाए. हरियाणा में धान की खरीदी 25 सितंबर से शुरू होती है. वहीं पंजाब में धान की खरीदी 1 अक्टूबर से होती है. वहीं किसानों का कहना है धान खरीदी तत्काल शुरू की जाए.
किसानों का कहना है भारी बारिश की वजह से पहले ही उनकी फसलों को नुकसान हुआ है. ऐसे में केन्द्र सरकार का धान खरीदी की तारीख बढ़ाने से उनका नुकसान दोगुना हो सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरिद्वार में बदमाशों के साथ मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस का जवान शहीद
हरियाणा के सोनीपत में पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का किया मुकदमा तो पूरे परिवार ने खाया जहर
हरियाणा के पलवल में एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने की आत्महत्या
भारत बंद: किसानों ने ब्लॉक की पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाली शंभु बॉर्डर
हरियाणा की ये हैं सबसे प्रसिद्ध और ऐतिहासिक जगहें, घूमने के लिए बना सकते हैं प्लान
Leave a Reply