लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा, सेना प्रमुख नरवणे भी थे मौजूद

लेह में फहराया गया दुनिया का सबसे बड़ा खादी का तिरंगा, सेना प्रमुख नरवणे भी थे मौजूद

प्रेषित समय :15:39:16 PM / Sat, Oct 2nd, 2021

लेह. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर ने महात्मा गांधी के जयंती पर खादी के कपड़े से बने तिंरगे का अनावरण किया. यह दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज है. इस तिरंगे झंड़े को लेह की जनस्कार पहाड़ी पर लगाया गया था. इस ध्वज का अनावरण महात्मा गांधी की 152वीं जयंती पर किया गया है. दरअसल महात्मा गांधी को खादी का पर्याय माना जाता है.

लद्दाख की राजधानी लेह में खादी राष्ट्रीय ध्वज का अनावरण किया गया है. इस दौरान वायुसेना के हेलीकॉप्टरों ने तिरंगे के सम्मान में फ्लाई पास्ट किया. उद्घाटन समारोह के प्रसारक दूरदर्शन के मुताबिक इसकी लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 150 फीट और वजन 1000 किलोग्राम है. इसे बनाने में 4500 मीटर खादी को कपड़े का इस्तेमाल हुआ है.

इस कार्यक्रम में सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे समेत सेना के अन्य शीर्ष अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे लद्दाख के दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली. इस कार्यक्रम के बाद सेना प्रमुख ने भारत-चीन सीमा पर गतिरोध की स्थिति को लेकर कहा कि पिछले 6 महीनों स्थिति सामान्य रही है. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चीन के साथ 13वें दौर की वार्ता होगी. उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच आम सहमति बने.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांवाडिया ने तिरंगे के इस अनावरण पर ट्वीट किया, 'यह भारतीय ध्वज के लिए बहुत गर्व का क्षण है कि गांधी जी की जयंती पर लेह, लद्दाख में दुनिया के सबसे बड़े खादी तिरंगे का अनावरण किया जा है. मैं इस भाव को सलाम करता हूं जो बापू की स्मृति को याद करता है, भारतीय कारीगरों को बढ़ावा देता है और राष्ट्र का सम्मान भी करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच-5 बंद, बर्फबारी से मनाली-लेह रोड पर ट्रैफिक रुका

तालिबान का दावा- पंजशीर पर हमारा कब्जा, अमरुल्ला सालेह बोले- ये अफवाह, मैं अपनी मिट्टी के साथ

उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया

लेह-लद्दाख के नजारों का लें मजा, IRCTC के इस खास पैकेज का उठाएं फायदा

बिहार के कैमूर में गड्ढे में पलटी कार, 5 दोस्तों की मौत,लेह-लद्दाख और वाराणसी घूमकर लौट रहे थे

Leave a Reply