एमपी सहित 9 राज्यों पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बच्चों व वैक्सीनेशन न कराने वालों को रहना होगा सावधान

एमपी सहित 9 राज्यों पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बच्चों व वैक्सीनेशन न कराने वालों को रहना होगा सावधान

प्रेषित समय :17:43:31 PM / Mon, Oct 4th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश सहित 9 राज्यों पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा एक बार फिर मंडराने लगा है, जिसे लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने अलर्ट जारी कर दिया है, आईसीएमआर ने अगले दो महिला सतर्क रहने के लिए कहा, खासतौर पर बच्चों व वैक्सीन न लगवाने लोगों को सावधान रहना होगा.

बताया जाता है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद से बाजार से लेकर स्कूल, कालेज, मॉल खुल गए, सभी जगह पहले जैसी भीड़भाड़ होने लगी, लोग भी दूसरी लहर के बाद से लापरवाह हो गए, हर तरफ भीड़भाड़ दिखाई देने लगी है, आने वाले दिनों में त्यौहार शुरु हो रहे है, जिससे संक्रमण के फैल्रे का खतरा भी बढ़ गया है, इस बीच एम्स के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने तीसरी लहर की आशंका जताई है, उनका कहना है कि अगले दो माह खतरे से खाली नहीं है यदि आमजनता ने कोविड के नियमों का पालन नहीं किया तो तीसरी लहर आ सकती है, जो बच्चों को प्रभावित करेगी, इसके अलावा उन लोगों के लिए भी ज्यादा खतरा रहेगा जिन्होने अभी तक वैक्सीनेशन नहीं कराया है. हालांकि तीसरी लहर को लेकर सरकार ने अपनी ओर से तैयारी पूरी की है, अस्पतालों से लेकर बिस्तर बढ़ाना, आक्सीजन, वेंटीलेटर के इंतजाम है, तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार लगातार टेस्टिंग के साथ ही संक्रमितों को आइसोलेट कर उनके इलाज पर फोकस कर रही है. सरकार की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर जागरूकता का भी काम कर रही है. कोरोना की तीसरी लहर को जनता के सहयोग से ही रोका जा सकता है. सूत्रों की माने तो तीसरी लहर को लेकर मध्यप्रदेश के अलावा मिजोरम, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, गोवा, तमिलनाडू व पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

Leave a Reply