सेंसेक्स पर बिकवाली का दबाव, निफ्टी में भी गिरावट

सेंसेक्स पर बिकवाली का दबाव, निफ्टी में भी गिरावट

प्रेषित समय :10:37:44 AM / Tue, Oct 5th, 2021

नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर नकारात्मक रूझानों के बीच आज 5 अक्टूबर को मार्केट में बिकवाली का दबाव है. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में आज 0.72 फीसदी की गिरावट के चलते अनुमान के मुताबिक ही घरेलू मार्केट में गिरावट है.

सेंसेक्स इस समय 85.10 अंकों की गिरावट के साथ 59,214.22  और निफ्टी 41.65 अंकों की फिसलन के साथ 17,649.60 पर है.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में फिसलन दिख रही है. आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, इंफोसिस, नजारा टेक्नोलॉजीज, अडाणी ग्रीन, जी एंटरटेनमेंट, आलोक इंडस्ट्रीज और फेडरल बैंक पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड Betala Global Securities के वित्तीय नतीजे आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सेंसेक्स 59 हजार के पार, निफ्टी में भी दिख रही तेजी

शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट

सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 17650 अंकों के नीचे आया निफ्टी

शेयर मार्केट : रॉकेट की रफ्तार से बढऩे के बाद धड़ाम हुआ बाजार, सेंसेक्स 855 अंक लुढ़का, निफ्टी 208 अंक फिसला

दिन भर उतार-टढ़ाव के बीच शेयर बाजार फ्लैट रहा, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17850 के पर बंद

Leave a Reply