नई दिल्ली. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुझानों के बीच इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज 4 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में आज 0.10 फीसदी की तेजी के चलते अनुमान के मुताबिक ही घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 59 हजार और निफ्टी 17600 के पार ट्रेड हो रहा है. सेंसेक्स इस समय 330.35 अंकों की तेजी के साथ 59,095.93 और निफ्टी 96.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,628.40 पर है.
आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जस्ट डॉयल, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, आयशर मोटर्स, हीरो मोटर्स, जी एंटरटेनमेंट और पारस डिफेंस एंड स्पेस पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड कैलकॉम विजन के वित्तीय नतीजे आएंगे. आज ओपेक+ की बैठक है जिसमें उत्पादन को लेकर फैसला किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन गिरावट, 17650 अंकों के नीचे आया निफ्टी
शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 254 अंक के नुकसान के साथ बंद
शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव
दिन भर उतार-टढ़ाव के बीच शेयर बाजार फ्लैट रहा, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17850 के पर बंद
Leave a Reply