मुंबई. सितंबर महीने के F&O एक्सपायरी के दिन आज 30 सितंबर को मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत हुई थी. हालांकि कुछ ही समय में बिकवाली के दबाव में इसमें गिरावट आ गई. सेंसेक्स आज 59557.24 की ऊंचाई तक पहुंचा था लेकिन यह 59150 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है.
निफ्टी में भी गिरावट रही और यह 17700 के नीचे लुढ़क गया. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक में बिकवाली के चलते मार्केट में गिरावट रही. सेंसेक्स आज 286.91 अंकों की फिसलन के साथ 59,126.36 और निफ्टी 93.15 अंकों की गिरावट के साथ 17,618.15 पर बंद हुआ है. मार्केट में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट रही.
सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के फार्मा, पीएसयू बैंक और रियलिटी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी मीडिया में आज सबसे अधिक 0.91 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 1.47 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 9 और निफ्टी पर 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा.
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी बजाज फिनसर्व के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट और एक्सिस बैंक में रही. आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट और श्री सीमेंट सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव: सेंसेक्स में जारी है उतार-चढ़ाव
दिन भर उतार-टढ़ाव के बीच शेयर बाजार फ्लैट रहा, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 17850 के पर बंद
सेंसेक्स पहली बार 60 हजार के पार, निफ्टी में भी शानदार तेजी
रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी ने पहली बार पार किया 17800 अंकों का स्तर
Leave a Reply