भारतीय सेना ने एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम-51 कोर्स (अप्रैल-2022) को लेकर नोटिफिेशन जारी कर दिया है. इसके तहत एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर कैडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत एनसीसी कैडेट्स (अविववाहित पुरुष ओर महिला दोनों) भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन पाकर ऑफिसर बन सकते हैं. एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के लिए आवेदन शुरू हो गया है. आवेदन भारतीय सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर जाकर 03 नवंबर तक कर सकते हैं.
एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत एनसीसी सी सर्टिफिकेट होल्डर हैं तो ग्रेजुएशन कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ पास करने वाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं एनसीसी सर्विस वालों के लिए एनसीसी सीनियर डिवीजन में दो से तीन साल कार्य किया होना जरूरी है. नोटिस के अनुसार एनसीसी की सी सर्टिफिकेट परीक्षा में कम से कम बी ग्रेड होना चाहिए.
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन
-सबसे पहले भारतीय सेना की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.inपर जाएं.
-अब ‘officer entry appln/Login’ पर क्लिक करें
-ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ लिंक पर क्लिक करें.
-आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
-अब सबमिट पर क्लिक करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-आवेदन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-8000 से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू
उत्तर रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, आवेदन शुरू
12वीं पास नौकरी के लिए करें आवेदन, 16 सितंबर है लास्ट डेट
भारतीय नौसेना में ऑफिसर बनने का मौका, 21 सितंबर से शुरू आवेदन
Leave a Reply