भारतीय सेना में करियर बनाने का सपना देख रहे नौजवानों को भर्ती निदेशालय ने बड़ी राहत दी है. निदेशालय ने सेना की भर्ती रैली के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. अब भर्ती रैली के लिए 6 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. सेना के इस कदम का फायदा तमिलनाडु के 15 जिलों से संबंधित नौजवानों को ही मिल सकेगा.
उल्लेखनीय है कि सेना के भर्ती निदेशालय ने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में 15 सितबंबर से 30 सितंबर के बीच भर्ती रैली करने की घोषणा की थी. इस भर्ती रैली के लिए 17 जुलाई से 30 अगस्त के बीच ऑनलाइन आवेदन करना था. भर्ती रैली के लिए 6 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी होने थे. इसी बीच, सेना भर्ती निदेशालय को सूचना मिली कि तकनीकी समस्या के चलते नौजवान अपना आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. जिसको देखते हुए सेना निदेशालय ने भर्ती रैली के लिए आवेदन की तारीख को 6 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है.
इन पदों के लिए होनी थी भर्ती
सैनिक सामान्य ड्यूटी
सैनिक टेक्निकल (तकनीकी शस्त्र – आर्टी, आर्मी एयर डिफेंस)
सैनिक क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी
सैनिक नर्सिंग सहायक (सेना चिकित्सा कोर)
सोल्जर टेक (परीक्षक)
सैनिक व्यापारी
इन जिलों के नौजवानों को मिलेगा फायदा
भर्ती निदेशालय की इस घोषणा का फायदा तमिलनाडु के 15 जिलों के नौजवानों को मिलेगा. जिनमें कन्याकुमारी, करूर, नागपट्टिनम, पेरम्बलुर, पुदुक्कोट्टई, रामनाथपुरम, शिवगंगा, तंजावुर, तिरुवरुर, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, विरुधुनगर, अयरियालुर और अयरियालुर जिला शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डाक विभाग में निकलीं सरकारी नौकरी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन
छत्तीसगढ़ में लाइनमैन की बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब में नौकरियां, स्नातक पास जल्द करें आवेदन
सेना और सीएपीएफ में 28 हजार से अधिक नौकरियां, तुरंत करें आवेदन
6 अक्टूबर से एक साथ ही होंगी यूजीसी नेट जून और दिसंबर चक्र की परीक्षाएं, आवेदन का एक और मौका
Leave a Reply