पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी तीरंदाजी एकेडमी के खिलाडिय़ों ने 40वीं राष्ट्री तीरंदाजी चैपिंयनशिव में एक गोल्ड, दो रजत व तीन कांस्य पदक जीतकर एक बार फिर प्रदेश की शान बढ़ाई है. जमशेदपुर में खेली जा रही प्रतियोगिता में तीरंदाजी एकेडमी की मुस्कान किरार ने 150 में से 150 अंक हासिल करते हुए विश्व रिकार्ड की बराबरी की है, एमपी एकेडमी की मुस्कान, रागिनी मार्क ो, सृष्टि, निकिता व चिराग ने मध्यप्रदेश के लिए पदक जीते है.
बताया गया हैकि जमशेदपुर में एक अक्टूबर से खेली जा रही प्रतियोगिता में महिला कम्पाउंड टीम में मुस्कान किरार, रागिनी मार्को, सृष्टि व निकिता ने स्वर्ण पदक जीता, वहीं मुस्कान ने निजी ओलम्पिक राउंड में रजत पदक जीता है, इसी स्पर्धा में रागिनी ने कांस्य पदक अपने नाम किया, स्वर्ण पदक ज्योति सुरेखा ने अपने नाम किया, सेमीफाइनल में मुस्कान ने रागिनी के खिलाफ 150 में से 150 अंक हासिल करते हुए विश्व रिकार्ड की बराबरी की है. इसके साथ ही यह राष्ट्रीय रिकार्ड भी कायम हो गया है, रागिनी ने रैकिंग राउंड में एमपी को दूसरा रजत पदक दिलाया, वहीं मुस्कान ने कांस्य पदक अपने नाम किया है, चिराग व रागिनी की जोड़ी ने महाराष्ट्र को 157-154 के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता, इस तरह मध्यप्रदेश ने एक स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य पदक अपने नाम किए है. गौरतलब है कि एमपी सरकार द्वारा एकलव्य और विक्रम पुरस्कार से सम्मानित नगर की गौरव मुस्कान किरार ने एक बार फिर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर नया इतिहास रचा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा लेकर जबलपुर आए मां-बेटे गिरफ्तार
जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल
WCR जीएम ने किया जबलपुर स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण, स्टेशन की सुंदरता पर जताया संतोष
जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!
जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!
जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज
Leave a Reply