शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ पकड़ी गई मुनमुन के सागर स्थित घर में घुसे चोर

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ पकड़ी गई मुनमुन के सागर स्थित घर में घुसे चोर

प्रेषित समय :18:11:31 PM / Thu, Oct 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. फिल्म एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ मुम्बई के कू्रज में चल रही रेव पार्टी में पकड़ी गई मुनमुन धामीचा के सागर (मध्यप्रदेश) स्थित घर पर देर रात चोरों ने धावा बोल दिया है, हालांकि चोर वारदात करने में सफल नहीं हो सके है, लेकिन इस घटना से सागर में सनसनी फैल गई, मुनमुन धामीचा का तहसील इलाका यादव कालोनी सागर स्थित आवास इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, कई लोग मुनमुन के इस घर को देखने के लिए आ रहे है.

बताया जाता है कि सागर में तहसीली इलाके में यादव कॉलोनी की छोटी सी गली से निकलकर मायानगरी की चकाचौंध तक पहुंचीं मुनमुन की शिक्षा सागर में ही हुई है, वे मां मीना धामीचा के निधन के बाद यहां पर आई थी,  सागर में ही पली-बढ़ी है और स्कूली शिक्षा भी यहीं से ली है. सागर में मां मीना धमीचा के निधन के बाद मुनमुन यहां आई थी. यहां से अपने भाई के साथ दिल्ली पहुंच गई और फिर मायानगरी मुम्बई. मुम्बई से गोवा के बीच कू्रज में चल रही रेव पार्टी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ मुनमुन धामीचा भी पकड़ी गई, इसके बाद वे चर्चाओं में आ गई, तभी इस बात का खुलासा हुआ हैकि मुनमुन  धामीचा सागर मध्यप्रदेश की रहने वाली है, उनका यहां पर घर भी है जो इन दिनों सूना पड़ा है, मुनमुन का नाम सामने आने के बाद सागर के अधिकतर लोग सागर की तंग गली में स्थित मुनमुन के उस मकान को देखने के लिए जाने लगे, इसी मकान में बीती देर रात चोरों ने धावा बोल दिया, चोरों ने पहले तो घर में लगे ताले को तोडऩे की कोशिश की जब सफल नहीं हो पाए तो दरवाजा तोडऩे लगे. शोर सुनकर पड़ोसी बाहर आए तो चोर भाग गए, इस मामले की शिकायत मिलने पर गोपालगंज थाना सागर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है. पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी मुनमुन के भाई प्रिंस को दे दी है, वे इन दिनों मुम्बई में है और अपनी बहन मुनमुन को घर लाने के प्रयास में जुटे है, उन्होने परिचित पड़ोसी से कहा कि वह जल्द ही बहन मुनमुन को वापस घर लेकर आऊगां, अभी घर का दरवाजा बदवा दो.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उड़ीसा से मोटर साइकल में गांजा लेकर जबलपुर आए मां-बेटे गिरफ्तार

जबलपुर में श्रमिकों को लेकर जा रहा आटो लहराते हुए नदी में गिरा, महिला की मौत, 11 घायल

WCR जीएम ने किया जबलपुर स्टेशन के विकास कार्यो का निरीक्षण, स्टेशन की सुंदरता पर जताया संतोष

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में प्रेमी के साथ संदिग्ध हालत में देख गुस्साए पिता ने की बेटी की हत्या..!

जबलपुर में भूमाफियों द्वारा 28 करोड़ रुपए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे जमींदोज

Leave a Reply