इस्लामाबाद. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के हरनेई इलाके में गुरुवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें कम से कम 20 लोगों की मौत की खबर है. इनमें एक महिला और छह बच्चे शामिल हैं. करीब 300 लोग घायल भी हुए हैं.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई. स् जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र हरनेई शहर के पास जमीन से 15 किमी नीचे था. डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है. मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
दीवार गिरने से हुई कई लोगों की मौत
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से कई लोगों की जान गई. भूकंप के झटके बलूचिस्तान और क्वेटा के सिबी, पिशिन, मुस्लिम बाग, किला सैफुल्ला कचलक, हरनई और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए. इसके बाद कई इलाकों में लोग घरों के बाहर सड़कों पर आकर बैठ गए.
कोयले की खदानों में 4 लोगों की मौत
इलाके के डिप्टी कमिश्नर सुहैल अनवर शाहीन ने बताया कि यहां की कोयले की खदानों में काम कर रहे कम से कम 4 लोग वहीं फंसकर मर गए. उनके मुताबिक, हरनई और शहराग शहरों में घरों की दीवारें और छत गिरने के बाद कई लोग मलबे के नीचे दबकर मर गए.
अस्पतालों में आपाताकाल लागू
भूकंप में दर्जनों निजी और सरकारी इमारतें जर्जर हो गईं. इन इलाकों में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. इस दौरान हरनई के सभी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दी गई है. डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बेल्जियम के सांसद ने पाकिस्तान को बताया दुनिया के लिए खतरा, बोले- उसका बायकॉट करो
पैंडोरा पेपर्स लीक में विश्व की कई हस्तियों के नाम, सबसे अधिक पाकिस्तान के नेता
पंजाब में BSF का सफल ऑपरेशन, 6 पैकेट हेरोइन के साथ पाकिस्तानी स्मगलर गिरफ्तार
अफगान सीमा पर आतंकी हमले में 5 पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मियों की मौत
जम्मू से सटे इलाकों में पाकिस्तान की नापाक साजिश, बॉर्डर पार से आए ड्रोन ने गिराए हथियार
पाकिस्तान में 127 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, सरकार ने कही ऐसी बात, लोग उड़ा रहे हैं मजाक
Leave a Reply