शारजाह . कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL-2021 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को गुरुवार को 86 रन से हरा दिया. कोलकाता ने शुभमन गिल के अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 171 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके बाद राजस्थान टीम 16.1 ओवर में 85 रन पर ऑलआउट हो गई. इस जीत के साथ कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग पक्का हो गया है. अब मुंबई इंडियंस को कल यानी 8 अक्टूबर को होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 171 रनों से ज्यादा के अंतर से हराना होगा. यदि वे लक्ष्य का पीछा करते हैं तो फिर कोलकाता के नेट रन रेट से बेहतर रहना काफी मुश्किल रहेगा.
शारजाह में 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही और आधी टीम 33 के स्कोर तक पैवेलियन लौट चुकी थी. राहुल तेवतिया टीम के टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए. राजस्थान ने 6 ओवर के पावरप्ले में 4 विकेट खोकर मात्र 17 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल (0) को पारी की तीसरी ही गेंद पर शाकिब ने बोल्ड कर दिया. शिवम मावी के अगले ओवर की पहली गेंद पर कप्तान संजू सैमसन (1) ऑयन मॉर्गन को कैच थमा बैठे. लॉकी फर्ग्युसन ने पारी के चौथे ओवर में 2 झटके दिए और लियाम लिविंगस्टोन (6) को राहुल त्रिपाठी के हाथों कैच कराया जबकि अनुज रावत को lbw आउट किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आईपीएल: अश्विन ने छक्का लगाकर दिलाई दिल्ली को शानदार जीत, लगातार तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची डीसी
आईपीएल : लगातार चार जीत के बाद दिल्ली की पहली हार, केकेआर की जीत में चमके सुनील नरेन
आईपीएल: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 165 का टारगेट, अंतिम 3 ओवर में राजस्थान ने बनाए सिर्फ 21 रन
आईपीएल: रविंद्र जडेजा का कमाल, आखिरी गेंद पर केकेआर से जीता चेन्नई, टेबल में टॉप पर पहुंचा
आईपीएल: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 126 रनों का टारगेट, होल्डर ने चटकाए तीन विकेट
Leave a Reply