एमपी की बर्खास्त आईएएस ने लिया अब तंत्र-साधना का सहारा, मंडला में प्रिटिंग घोटाले में फंसी थी शशि कर्णावत

एमपी की बर्खास्त आईएएस ने लिया अब तंत्र-साधना का सहारा, मंडला में प्रिटिंग घोटाले में फंसी थी शशि कर्णावत

प्रेषित समय :17:18:51 PM / Sun, Oct 10th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/मंडला. मध्यप्रदेश की बर्खास्त आईएएस अधिकारी शशि कर्णावत ने अब तंत्र साधना का सहारा लिया है, वे इन दिनों दतिया में पीताम्बरा शक्ति पीठ में साधना कर रही है, उनका कहना है कि क्र ोध, हानि, लाभ, यश, अपयश आदि सामाजिक भावनाओं को त्याग दिया है.

बताया गया है कि आईएएस शशि कर्णावत मंडला में वर्ष 1999-2000 में जिला पंचायत में मुख्य कार्यपालिक अधिकारी रही, उस वक्त  हुए प्रिटिंग घोटाले में दोषी पाई गई, जिसके चलते मंडला की विशेष अदालत ने सितम्बर 2013 में उन्हे घोटाले का दोषी पाते हुए पांच साल के कारावास की सजा के साथ 50 लाख रुपए का जुर्माना की सजा सुनाई गई थी, 1996 बैच की आईएएस शशि कर्णावत को बर्खास्त कर दियसा गया है, यह मामला वर्तमान में हाईकोर्ट में विचाराधीन है.

दतिया के पीताम्बरा पीठ मंदिर में तंत्र साधना कर रही शशि कर्णावत का कहना है कि वे 2005 से यहां पर तंत्र-मंत्र दीक्षा के लिए आती हैं. शशि रोजाना मां पीतांबरा की आराधना और सेवा करती हैं. कर्णावत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिस प्रकार से मुझे प्रताडि़त कर मुझ पर आरोप लगाए गए, उसका फल एक ना एक दिन पीतांबरा माई सबको देंगी. उन्होंने बताया कि उनका जन्म नवरात्रि की पंचमी को हुआ था, इसी कारण वह मां की आराधना में रहती हैं. शशि कर्णावत का यह भी कहना है कि वे हर वर्ष मंत्र की प्राप्ति के लिए मंदिर में साधना करने के लिए आती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

Leave a Reply