देशभर में कांग्रेस पार्टी आज रखेगी मौन व्रत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

देशभर में कांग्रेस पार्टी आज रखेगी मौन व्रत, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग

प्रेषित समय :10:06:58 AM / Mon, Oct 11th, 2021

नई दिल्ली. लखीमपुर हिंसा मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी आज देशभर में मौन व्रत कार्यक्रम का आयोजन करेगी. सभी राज्यों में राजभवनों के बाहर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच कांग्रेस नेता इकट्ठे होकर मौन रखेंगे. सभी प्रदेश इकाइयों से कहा गया है कि वह इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और विभागों के प्रमुखों की भागीदारी सुनिश्चित करे

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता आज सुबह 11 बजे राजभवन पर लखीमपुर घटना के विरोध में मौन व्रत रखेंगे. वहीं जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस आज राजभवन के बाहर सुबह 9.30 बजे प्रदर्शन करेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के अनुसार, लखीमपुर हिंसा मामले में सरकार कार्रवाई नहीं करना चाहती है. कांग्रेस के दबाव में ही आरोपी को समन भेजा गया और कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा, गृह राज्यमंत्री इतना कुछ हो जाने के बाद भी अपने पद पर बने हुए हैं. कांग्रेस की सरकार में आरोप भले ही साबित न हो, पर इस्तीफा ले लिए जाते थे. हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री लोकतंत्र की रक्षा के लिए 24 घंटे में अजय मिश्रा को बर्खास्त करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में दलित की हत्या: मायावती ने पूछा- चुप क्यों है कांग्रेस

मां दुर्गा के अवतार में नजर आई प्रियंका गांधी, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जारी किया विवादित पोस्टर

लखीमपुर कांड: कांग्रेस की आक्रामकता बरकरार, सिद्धू के बाद अब सभी प्रदेश अध्यक्ष रखेंगे मौन व्रत

राजस्थान के कांग्रेस विधायक ने की 500 और 2000 के नोटों से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग

कांग्रेस नेता मेघ सिंह की बीकानेर में सरेराह जानलेवा पिटाई, बेरहमी से बरसाई लाठियां

कांग्रेस-सपा चाहती हैं खून की नदियां बहें और वे नाव चलाकर सत्ता सिंहासन तक पहुंचें': उमा भारती

Leave a Reply