महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

प्रेषित समय :09:34:06 AM / Tue, Oct 5th, 2021

नई दिल्ली. सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में ईंधन की कीमतों में इजाफा हुआ है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी में 1 लीटर पेट्रोल के भाव में 25 पैसे और डीजल की कीमतों में 30 पैसे का इजाफा हुआ है. इस इजाफे के बाद देश की दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 91.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, सोमवार को कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया था.

इसके अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हालांकि सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड का भाव 0.13 फीसदी घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था. दिल्ली में पेट्रोल का भाव 102.64 रुपये जबकि डीजल का दाम 91.08 रुपये प्रति लीटर है.

आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का भाव चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में 127 रुपए लीटर हुआ पेट्रोल, सरकार ने कही ऐसी बात, लोग उड़ा रहे हैं मजाक

1 लीटर पेट्रोल में 90 किमी तक का माइलेज देती हैं ये टॉप 3 बाइक्स

लगातार तीसरे दिन महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, दाम में भारी बढ़ोत्तरी

आम आदमी को लगा तगड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी बढ़ोत्तरी

फिर महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में भी हुई बढ़ोत्तरी

फिर बढ़ी डीजल की कीमत, पेट्रोल में राहत, जानिए आज कहां पहुंची कीमतें

Leave a Reply