नीट फेज 2 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

नीट फेज 2 परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

प्रेषित समय :11:21:51 AM / Wed, Oct 13th, 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट परीक्षा के फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 13 अक्टूबर 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं किए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- http://neet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक नोटिस भी जारी किया है. नीट परीक्षा के उपरांत दूसरे चरण के आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नीट के लगभग 16 लाख छात्रों को कुछ और अतिरिक्त समय उपलब्ध कराया गया है. नीट परीक्षाओं के एक महीने बाद भी यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. अब 13 अक्टूबर तक सभी छात्रों को यह प्रक्रिया पूरी कर लेनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार आवेदन फॉर्म के चरण एक में बदलाव कर सकते हैं.

NTA के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक रजिस्‍ट्रेशन कर लिया है और एग्‍जामिनेशन फीस भी जमा कर चुके हैं, उन्‍हें NEET(UG)-2021 के आवेदन फॉर्म का दूसरा सेट भरना होगा. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि उन्हें सूचना के दूसरे सेट को भरने के लिए कोई एक्स्ट्रा फीस देने की जरूरत नहीं है.

फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका

वहीं दूसरी ओर जो उम्मीदवार फेज-1 एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो NTA ऐसे उम्‍मीदवारों को लिंग, राष्‍ट्रीयता, ईमेल, श्रेणी, उप-श्रेणी और 11वीं व 12वीं की शैक्षणिक विवरण में सुधार करने का मौका देगा. इस साल के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, ‘उम्मीदवार डेटा जल्दी से जमा किया जा सके यह सुनिश्चित करने के लिए नीट 2021 आवेदन पत्र को दो चरणों में विभाजित किया गया है. NEET UG 2021 परिणाम तारीख से पहले, उम्मीदवारों के लिए NEET फेज 2 रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021 में जरूरी डिटेल्स भरकर जमा करना अनिवार्य है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एचपीसीएल में मैनेजर से लेकर ड्राइवर तक नौकरियां, ऐसे करें आवेदन

पाकिस्तान में 16 फीसदी तक बढ़ी बेरोजगारी, चपरासी पद के लिए मिले 15 लाख आवेदन

8000 से अधिक सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 412 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

उत्तर रेलवे में 10वीं पास के लिए 3000 से अधिक नौकरियां, आवेदन शुरू

12वीं पास नौकरी के लिए करें आवेदन, 16 सितंबर है लास्ट डेट

Leave a Reply