हिमाचल के किन्नौर ने कायम किया रिकॉर्ड, बना 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला जिला

हिमाचल के किन्नौर ने कायम किया रिकॉर्ड, बना 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला जिला

प्रेषित समय :11:38:12 AM / Thu, Oct 14th, 2021

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. किन्नौर देश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज दिया जा चुका है. इस बात की जानकारी जिला प्रशासन की ओर से दी गई है. जिले के डिप्टी कमिश्नर आबिद हुसैन सादिक ने इस संबंध में जानकारी देत हुए बताया कि यहां सभी योग्य लोगों को कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लगाया जा चुका है. उन्होंने बताया कि जिले में ऐसे लोगों की कुल संख्या 60,305 है. इन सभी लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है. डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल और पैरा मेडिकल कर्मियों ने दिन-रात कड़ी मेहनत करके ये सुनिश्चित किया कि जिले का कोई भी शख्स वैक्सीन के बिना न रहे.

इस जिले की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह उपलब्धि बहुत ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि, भारी बारिश और भूस्खलन जैसी आपदाएं इस क्षेत्र के लिए काफी आम होती है. ऐसे में इस लक्ष्य को पाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य था. इस साल हुई भारी बारिश के कारण कई बार जिले के लोगों को इस तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ा जो कि टीकाकरण की राह में चुनौती बना.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 53.77 लाख लोगों को वैक्सीन का पहला डोज देकर देश में रिकॉर्ड कायम कर चुका है. हिमाचल प्रदेश ने ये उपलब्धि इसी साल 30 अगस्त को हासिल कर ली थी. अब पूरी तरह (दोनों डोज) वैक्सीनेट होने वाले जिलों की लिस्ट में भी सबसे पहले हिमाचल प्रदेश का किन्नौर जिला ही जुड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश में फिर हुई लैंडस्लाइड: देश व प्रदेश से टूटा किन्नौर का संपर्क

हिमाचल: लाहौल में खंमीगर ग्लेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स का दल , 2 की मौत, बचाव दल गठित

हिमाचल में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच-5 बंद, बर्फबारी से मनाली-लेह रोड पर ट्रैफिक रुका

हिमाचल में फिर हुआ भारी लैंडस्लाइड, लोगों ने भागकर बचाई जान

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों से की चर्चा, कहा- न बरतें कोताही

Leave a Reply