घटकर 10.66 प्रतिशत पर पहुंची थोक महंगाई दर, लेकिन बेतहाशा बढ़े ईंधन के दाम

घटकर 10.66 प्रतिशत पर पहुंची थोक महंगाई दर, लेकिन बेतहाशा बढ़े ईंधन के दाम

प्रेषित समय :15:26:13 PM / Thu, Oct 14th, 2021

नई दिल्ली. आम आदमी को सितंबर 2021 के दौरान महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिली है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान देश में सालाना थोक मूल्‍यों पर आधारित महंगाई दर घटकर 10.66 फीसदी पर आ गई है. अगस्‍त 2021 में थोक महंगाई 11.39 फीसदी रही थी. हालांकि, इस दौरान ईंधन और बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण थोड़ी दिक्‍कतें भी पेश आई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, थोक महंगाई लगातार 6ठे महीने दोहरे अंक में बनी हुई है.

सालाना आधार पर सितंबर 2021 में ईंधन और बिजली की कीमतों में 24.81 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ठीक एक महीने पहले यानी अगस्‍त 2021 में ये आंकड़ा 26.09 फीसदी पर था. वहीं, मैन्‍युफैक्‍चर्ड प्रोडक्‍ट्स की कीमतों में सितंबर के दौरान 11.41 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो अगस्‍त 2021 में 11.39 फीसदी पर थी. हालांकि, खाने-पीने की चीजों के थोक मूल्‍यों में पिछले साल के मुकाबले सितंबर 2021 के दौरान 1.14 फीसदी की धीमी रफ्तार से वृद्धि हुई है. अगस्‍त 2021 के दौरान देश में खाद्य वस्‍तुओं के थोक भाव में 3.43 फीसदी की तेज रफ्तार से बढ़ोतरी हुई थी.

आम आदमी को सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई के मामले में भी थोड़ी राहत मिली है. राष्‍ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2021 के दौरान खुदरा महंगाई दर घटकर 4.35 फीसदी पर आ गई. इससे एक महीना पहले यानी अगस्त 2021 में खुदरा महंगाई दर 5.3 फीसदी पर थी. एनएसओ के मुताबिक, खाने-पीने की चीजों के दाम में कमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी दर्ज की गई है. कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स सितंबर 2021 में घटकर 0.68 फीसदी पर आ गया, जो अगस्‍त 2021 में 3.11 फीसदी पर था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीमेंट-सरिया के भाव में लगी आग घर बनाने के सपने पर भारी पड़ रही महंगाई

फिर लगा महंगाई का झटका: तेल कंपनियों ने बढ़ाये पेट्रोल और डीजल के दाम

त्योहारों से पहले महंगाई का एक और झटका, घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपये बढ़े

महंगाई ने फिर दिया बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े

आसमान पर महंगाई: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुई बढ़ोत्तरी

महंगाई का झटका: 62 प्रतिशत महंगी हुई नैचुरल गैस, बढ़ेंगे सीएनजी के दाम

Leave a Reply