जबलपुर में दो गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, धारदार हथियार से हमला, तीन गंभीर

जबलपुर में दो गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग, धारदार हथियार से हमला, तीन गंभीर

प्रेषित समय :16:25:32 PM / Sun, Oct 17th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रांझी में देर रात बदमाशों के दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष ने फायरिंग की तो दूसरे पक्ष ने घातक हथियारों से हमला किया है. फायरिंग व हमले में तीन युवकों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है, वहीं गोलियों की आवाज सुनकर क्षेत्र में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों पक्षों के युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार बड़ा पत्थर रांझी क्षेत्र का कुख्यात बदमाश तरुण पटेल उम्र 22 वर्ष की निक्की गुप्ता व उसके भाई दीपू उर्फ दीपचंद से पुरानी रंजिश चल रही है, दीपचंद भी अपराधिक प्रवृति का है. तीन दिन पहले सर्रापीपल में दुर्गा पंडाल के पास निक्की व तरुण पटेल का पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया उस वक्त तो क्षेत्रीय लोगों के हस्तक्षेप के कारण मामला शांत हो गया, लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में रहे. प्रतिमा विसर्जन के बाद आयोजित भंडारा कार्यक्रम में निक्की अपने भाई दीपू उर्फ दीपचंद गुप्ता, आदित्य, आकाश उर्फ पप्पू व संजय यादव उर्फ मामला के साथ पहुंचा. तरुण को इस बात की जानकारी मिली कि निक्की और उसका भाई दीपचंद अपने साथियों के साथ पहुंच गया है, इसके बाद तरुण पटेल भी अपनी गैंग के आकाश उर्फ गंगू यादव, सत्यम कुशवाहा, शिवम, बाबू उर्फ शिव पटेल के साथ पहुंच गया और फायरिंग करना शुरु कर दिया, अचानक की गई फायरिंग में निक्की व आदित्य के पैर व घुटने में गोली लगी और वे गिर गए, अचानक गोलियां चलते देख भंडारा कार्यक्रम में शामिल लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इस बीच निक्की के साथियों ने तरुण को पकड़कर चाकुओं से कई वार किए, जिससे तरुण भी गिर गया, देखते ही देखते चहल-पहल के माहौल में सन्नाटा छा गया, वहीं खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल विक्टोरिया पहुंचाया, जहां पर तीनों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पर तीनों को भरती कर लिया गया, घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त रही, आज दिनभर घटनाक्रम को लेकर चर्चाओं का माहौल रहा. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.

इस वजह से है दोनों गुटों में रंजिश-

पुलिस को पूछताछ में जानकारी लगी कि एक युवती के तरुण से प्रेमसंबंध रहे, जिससे तरुण भी शादी करना चाहता था, किसी बात को लेकर तरुण का प्रेमिका से विवाद हो गया और दोनों एक दूसरे से दूर हो गए. बाद में युवती के दीपंचद से संबंध हो गए और दोनों ने प्रेमविवाह कर लिया, इस बात की जानकारी तरुण पटेल को लगी तभी से वह दीपचंद से रंजिश रखने लगा. तरुण पटेल हर वक्त दीपचंद व निक्की गुप्ता से बदला लेने की फिराक में रहता था.

दोनों गुटों के मुखिया का हो चुका है जिला बदर-

पुलिस की माने तो दीपचंद गुप्ता व तरुण पटेल क्षेत्र के कुख्यात बदमाश है, जिनकी अपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिला बदर की कार्यवाही भी पुलिस द्वारा की जा चुकी है, इसके बाद भी इनकी अपराधिक प्रवृति में कोई कमी नहीं आई है. दोनों के वर्ष 2020 में भी गैंगवार हो चुकी है. दोनों हर वक्त एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में रहते थे, कुछ दिन पहले ही तरुण जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया और बदला लेने के लिए दीपचंद व उसके भाई निक्की की तलाश में रहा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

Leave a Reply