लाहौल. हिमाचल प्रदेश के मनाली-लेह हाइवे को इस सप्ताह संभावित बर्फबारी के कारण अधिकारियों ने रविवार को राजमार्ग को दो दिनों के लिए बंद कर दिया है. मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर 18 अक्टूबर तक बर्फबारी की संभावना अधिक है. दारचा से आगे यातायात बंद कर दिया गया है. लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक की मौत हो गई है जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया.
उपायुक्त लाहौल ने बताया कि बारालाचा टॉप पर करीब दो फीट बर्फ पड़ी है. जब मौसम साफ होगा तो रोड को खोलने में 48 घंटे लगेंगे. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में रविवार को बारिश और बर्फबारी हुई है. रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. बारालाचा, कुंजुम पास, मनाली, लाहौल-स्पीति, धौलाधार और चंबा की ऊंची चोटियों के अलावा मणिमहेश में ताजा हिमपात हुआ है.
बर्फबारी के बाद दो दिन के लिए रोहतांग दर्रे में पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है. हालांकि, अटल टनल से आवाजाही सुचारु रहेगी. लाहौल के सरचू में ऑक्सीजन की कमी से पर्यटक की मौत हो गई है जबकि कुंजुम दर्रे से सात पर्यटकों को रेस्क्यू किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हिमाचल के किन्नौर ने कायम किया रिकॉर्ड, बना 100 फीसदी वैक्सीनेशन वाला देश का पहला जिला
राज्यपाल ने किया डा. रचना गुप्ता की पुस्तक ‘देवधराः हिमाचल प्रदेश’ का विमोचन
हिमाचल प्रदेश में फिर हुई लैंडस्लाइड: देश व प्रदेश से टूटा किन्नौर का संपर्क
हिमाचल: लाहौल में खंमीगर ग्लेशियर में फंसे 16 ट्रैकर्स का दल , 2 की मौत, बचाव दल गठित
हिमाचल में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 3 बच्चों सहित 4 लोग जिंदा जले
Leave a Reply