शासकीय अधिवक्ता पर हमले से भड़का आक्रोश, न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील

शासकीय अधिवक्ता पर हमले से भड़का आक्रोश, न्यायिक कार्य से विरत रहे वकील

प्रेषित समय :19:18:54 PM / Tue, Sep 7th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में शासकीय अधिवक्ता अक्षित सहगल पर पिछले दिनों हुए प्राणघातक हमले के मामले से वकीलों में आक्रोश व्याप्त है, जिन्होने आज न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर अपना विरोध जताया है, वहीं अधिवक्ता संगठनों ने एक बार फिर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग की है, वकीलों के विरोध के बीच ही सुबह दस बजे के लगभग पुलिस ने हमले के आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया.

बताया गया है कि जबलपुर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट अधिवक्ता संघ, एडवोकेट बार एसोसिएशन व जबलपुर जिला न्यायालय अधिवक्ता संघ की संयुक्त संभा के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसके चलते अब अधिवक्ता एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने के लिए सड़कों पर उतरेगें, इसके लिए वकीलों ने दिसम्बर 2021 तक का समय दिया है, वहीं यह भी कहा कि स्टेट बार को भरोसे में लेकर राज्यव्यापी आंदोलन शुरु होगा, क्योंकि वकीलों पर लगातार हमले बढ़ते जा रहे है, इसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली लचर है. आज घायल अधिवक्ता अक्षित सहगल के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण रसल चौक स्थित जबलपुर अस्पताल के आईसीयू में भरती कराया गया है, जहां पर उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, इससे पहले भी अधिवक्ताओं पर हमले, घरों में चोरी व लूट जैसी वारदातें तक हुई है.

जिसके विरोध में आज वकील आज पूरे दिन न्यायालयीन कार्य से विरत रहकर विरोध दर्ज कराया है. इस दौरान सिल्वर जुबली की संयुक्त सभा में एमपी स्टेट बार काउंसिल के उपाध्यक्ष आरकेसिंह सैनी ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएगें, पुलिस अधीक्षक को भी पत्र भेजा जा चुका है,  संयुक्त सभा में हाईकोर्ट बार अध्यक्ष रमन पटेल, सचिव मनीष तिवारी, हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार अध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव हरप्रीत सिंह रूपराह, जिला बार अध्यक्ष सुधीर नायक, सचिव राजेश तिवारी, हाईकोर्ट बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परितोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष शंभूदयाल गुप्ता, सह सचिव पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष ओपी अग्निहोत्री, पुस्तकालय सचिव प्रमेंद्र सेन, कार्यकारिणी सदस्य योगेश सोनी, मनोज कुमार रजक, अजितेश तिवारी, प्रियंका मिश्रा, यश सोनी, संगीता नायडू, अजय शुक्ला सहित अन्य ने संबोधित किया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में ग्वारीघाट, अधारताल के बाद अब भेड़ाघाट में कुल्हाड़ी मारकर युवक की नृशंस हत्या..!

जबलपुर में लाइफ मेडिसिटी अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में छज्जा गिरा, मरीज, परिजन घायल, मची चीख पुकार, देखें वीडियो

गृहमंत्री अमित शाह का 18 सितम्बर को जबलपुर आगमन, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रम में होगें शामिल

जबलपुर में रोटावेटर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गोली मारी..!

जबलपुर में बीच बचाव करने पहुंचे युवक को लगी गोली..!

जबलपुर नगर निगम की हाका गैंग ने की क्रूरता, गाय की ले ली जान

जबलपुर में महिला का गला रेतने के बाद सिर पर पत्थर पटककर हत्या..!

Leave a Reply