पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर में नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में अपर संचालक के पद पर पदस्थ अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारी विजित कुमार विजयवत के बेटे सार्थक ने आज अपने घर की बालकनी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 19 वर्ष का सार्थक आईआईटी खडग़पुर का स्टूडेंट् रहा, पुलिस ने सार्थक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें सार्थक ने लिखा है कि पापा आपको थोड़ा समय हमें भी देना था. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है.
सार्थक ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा-
सार्थक विजयवत ने दो पेज के सुसाइड नोट में लिखा है कि सॉरी! और अब क्या ही बोल सकता हूं. जिन उम्मीदों से जेईई की तैयारी की थी, उनके टूटने के बाद ही सब कुछ बिगड़ता चला गया, कहां सोचा था कि कैम्पस जाऊंगा, इन्जॉय करूंगा और कहां ये ऑनलाइन असाइनमेंट में फंस गया. शायद टाला जा सकता था. कई लोगों के पास मौका था, लेकिन कुछ नहीं किया. सार्थक ने आगे लिखा कि हिम्मत नहीं बची प्रॉब्लम्स झेलने की और कारण नहीं बचा आगे जीने के लिए. फैमिली भी शानदार है. पापा जिद्दी, मम्मी मजबूर और वात्यसल्या मासूम. संभालूं तो किस-किस को. पापा आपको थोड़ा सा ज्यादा टाइम स्पेंड करना था हम सबके साथ बात करनी चाहिए थी. जितनी बात अपने भाई-बहनों से करते, उससे आधी भी हमसे करते तो चल जाता. मां समझ रहा हूं कि आप अकेली रह जाओगीए लेकिन और बर्दाश्त नहीं हो रहा. सॉरी मम्मी. सार्थक ने सबसे आखरी में लिखा कि आई क्विट.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में जबलपुर के बाद अब इंदौर में भी फर्जी पत्रकार गैंग पर कार्रवाई शुरु, एक का एनएसए..!
जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित: इंदौर के अंतरिक्ष ने मारी बाजी, आल इंडिया 130 रैंक मिली
इंदौर में पत्थर खोदने से बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, दो बच्चे घर के इकलौते चिराग थे
इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को रायपुर होते हुए दुर्ग तक बढ़ाने की तैयारियां तेज
Leave a Reply