एमपी में दीपावली के पहले ही शासकीय कर्मचारियों को शिवराज सरकार की सौगात, महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा, दो वेतन वृद्धि भी मिलेगी

एमपी में दीपावली के पहले ही शासकीय कर्मचारियों को शिवराज सरकार की सौगात, महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़ा, दो वेतन वृद्धि भी मिलेगी

प्रेषित समय :15:39:30 PM / Thu, Oct 21st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चौहान सरकार ने दीपावली के पहले 7 लाख शासकीय कर्मचारियों को सौगात दी है. अब कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 8 प्रतिशत बढ़कर मिलेगा यानि अब महंगाई भत्ता 12 से बढ़कर 20 प्रतिशत हो जाएगा वहीं दो वेतन वृद्धि भी मिलेगी. राज्य की शिवराज सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि लम्बित वेतनवृद्धि व इंक्रीमेंट का 50 प्रतिशत नवम्बर 2021 में भुगतान होने वाले अक्टूबर के वेतन के साथ ही दिया जाएगा. इसके बाद 50 प्रतिशत मार्च 2022 में भुगतान होने वाले फरवरी के वेतन से दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कोरोना काल में शासकीय कर्मचारियों ने जो सेवा की है वह सरहानीय है, पिछले डेढ़ साल में राज्य को कोरोना की दो लहरों का सामना करना पड़ा था, इस कारण एक ओर सरकार का खर्च बढ़ाए, वहीं दूसरी ओर राजस्व आय में भारी कमी आई है. जिसके चलते सरकार ने उन विषम परिस्थितियों में जुलाई 2020 व जनवरी 2021 में मिलने वाली वेतनवृद्धि को कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया था, अब सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने व वेतन वृ8ि देने का निर्णय लिया है.

गौरतलब है कि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे, उन्होने दो सप्ताह पूर्व ही कहा था कि शिवराज सरकार कर्मचारी हितैषी है, दीवाली के पहले कर्मचारियों को खुशखबरी मिलेगी. वहीं वित्त विभाग के सूत्रों का कहना है कि कर्मचारियों को 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने व वेतन वृद्धि का लाभ देने से 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा, यही कारण है कि सरकार ने इसे दो किश्तों में देने का निर्णय लिया है. अधिकारिक सूत्रों की माने तो पिछले वर्ष की वेतन वृद्धि का लाभ किस तरह दिया जाएगा, इसको लेकर वित्त विभाग एरियर की राशि सामान्य भविष्य निधि में जमा करने का प्रस्ताव तैयार कर भेजा था लेकिन सीएम ने इसे दरकिनार कर कर्मचारियों के खाते में सीधे राशि ट्रांसफर करने का निर्णय लिया था. गौरतलब है कि वेतनवृद्धि मूल वेतन पर 3 प्रतिशत दी जाती है, इस प्रकार कर्मचारियों को कुल 6 प्रतिशत की वेतनवृद्धि का लाभ देने का फैसला लिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

Leave a Reply