पलपल संवाददाता, उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक मां ने बेटे की चाहत में अपनी तीन माह की मासूम की हत्या कर दी. महिला जन्म के बाद से ही बेटी से नफरत करने लगी थी, पुलिस ने इस मामले में महिला स्वाति को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो खाचरौद में टूर एंड ट्रेवल्स संचालक भटेवरा परिवार की महिला स्वाति ने ने एक बच्ची को जन्म दिया, बेटा न होने के कारण स्वाति बेटी से नफरत करती रही, वहीं बच्ची पूरे परिवार की लाड़ली रही, बच्ची के सारे काम परिवार के सभी सदस्य करते रहे, लेकिन स्वाति अपनी मासूम बच्ची को हर वक्त नफरत भरी निगाह से ही देखती रही. इस बीच पति अर्पित ने स्वाति को नया मोबाइल फोन दिलाया, मोबाइल फोन मिलते ही स्वाति ने गूगल पर एकाउंट बनाया, इसके बाद वह बच्ची की हत्या करने के तरीके सर्च करने लगी, इसके बाद स्वाति को मासूम बच्ची विरति को पानी ही टंकी में डुबोकर मार डाला. मासूम बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरु की तो पाया कि घटना के वक्त पति अर्पित घर के नीचे स्थित दुकान पर रहा, घर में स्वाति व उनकी सास अनीता भटेवरा ही घर में रही, पुलिस ने संदेह के आधार पर स्वाति को हिरासत में लेकर मोबाइल फोन देखा तो पता चला कि स्वाति ने इंटरनेट पर पानी में डुबाकर कैसे मार सकते है सर्च किया है, जिसपर उसे गिरफ्तार कर लिया, हालांकि पुलिस को पूछताछ में स्वाति द्वारा बार बार बयान बदले जा रहे है, पुलिस ने स्वाति को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
Leave a Reply