हिमाचल के किन्नौर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 पर्वतारोहियों की मौत, 10 लोग सुरक्षित बचाए गए

हिमाचल के किन्नौर में बर्फीले तूफान में फंसे 3 पर्वतारोहियों की मौत, 10 लोग सुरक्षित बचाए गए

प्रेषित समय :13:25:15 PM / Mon, Oct 25th, 2021

किन्नौर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भारी बर्फबारी के बाद तीन ट्रैकर्स की मौत हो गई है जबकि 10 ट्रैकर्स को बचाया गया है. मृतकों में 58 वर्षीय दीपक नारायण, 65 वर्षीय राजेंद्र पाठक और 64 साल के अशोक मधुकर की पहचान की गई है. ये सभी 13 सदस्यीय ट्रैकिंग पार्टी का हिस्सा थे. उनके साथियों को बचा लिया गया है.

जिन लोगों को बचाया गया है उनमें रजनीश कुमार, राकेश शर्मा, धनंजय गावड़े, पवन कीर्तिकर, धन राज, महेश हेगड़े, विश्वास अडसुग, भावना देशमुख और प्रदीप रॉय शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैकर्स रोहड़ू अनुमंडल के डोदरा क्वार के जंगली गांव से किन्नौर जिले के सांगला जा रहे थे. हादसे के बारे में शाम करीब साढ़े चार बजे प्रशासन को सूचना मिली. फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है.

किन्नौर के पुलिस अधीक्षक अशोक रतन ने कहा कि एक 13 सदस्यीय पुलिस दल ने लगभग 12 बजे चार सदस्यों को बचाया और अन्य छह को बचाने में तीन घंटे लग गए. 13 ट्रेकर्स में से 12 मुंबई के और एक दिल्ली का था. एक बचाए गए ट्रेकर ने बताया कि तीन लोगों ने हाइपोथर्मिया के कारण दम तोड़ दिया था. हालांकि, रात में इलाके में भारी बर्फबारी के कारण बचावकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके. बचाए गए 10 ट्रेकर्स को रिकांग पियो अस्पताल लाया गया. शवों को बरामद करने के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों वाला एक बचाव दल भेजा गया है.

किन्नौर के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने किन्नौर आने वाले पर्यटकों को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचने के लिए खराब मौसम में ऊंचे स्थानों पर जाने से बचने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि बारिश से कुछ हिस्सों पर पत्थर गिरते हैं और निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलना चाहिए. इससे पहले 11 ट्रैकर बर्फीले तूफान में फंसकर चितकुल जाते समय लापता हो गए थे. अब तक सात शव निकाले जा चुके हैं, दो ट्रेकर्स को बचा लिया गया है, जबकि दो का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हिमाचल प्रदेश: बर्फबारी के चलते मनाली-लेह हाईवे बंद, सरचू में ऑक्सीजन की कमी से एक पर्यटक की मौत

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी, घाटी में गिरा पारा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में उरनी पुल क्षतिग्रस्त होने से एनएच-5 बंद, बर्फबारी से मनाली-लेह रोड पर ट्रैफिक रुका

हिमाचल में बर्फबारी, लगातार 10 घंटे भारी बारिश, लेह-मनाली हाईवे बंद

पश्चिमी विक्षोभ का असर: देश के अनेक राज्यों में बारिश का अनुमान, उत्तराखंड में हो सकती है बर्फबारी

Leave a Reply