जबलपुर में तीन दंगाईयों का एनएसए, दो ने पटाखों के लिए रुपया दिया, तीसरे सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली

जबलपुर में तीन दंगाईयों का एनएसए, दो ने पटाखों के लिए रुपया दिया, तीसरे सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाली

प्रेषित समय :18:05:22 PM / Mon, Oct 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में ईद मिलादुन्नवी के मौके पर उपद्रव करने वाले तीन आरोपियों के लिए एनएसए की कार्यवाही का प्रतिवेदन भेजा गया है, जिसमें दो उपद्रवियों ने पटाखा फोडऩे के लिए रुपया दिया था, वही तीसरे ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डाले है. तीनों अपराधिक प्रवृति के युवक है जिन्हे पुलिस अवैध कारोबार करते पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है.

बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा ईद मिलादुन्नवी के मौके पर पटाखा फेंकने व पथराव करने के मामले में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए नए खुलासे हो रहे है, पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई कि  हसनी हुसैनी सोसायटी के अध्यक्ष इमरान पोशाक ने सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट डाली जो युवाओं को उकसाने वाली थी, उसने गुजरात के दंगों से लेकर एनआरसी व सीएए से जुड़े पोस्ट भी किए, जिसपर पहले भी एक प्रकरण दर्ज है. वहीं शातिर फड़बाज दिलशाद बकरा निवासी मंसूराबाद जिसपर 15 मामले दर्ज है, जिला बदर की कार्रवाई भी हो चुकी है व बाबा पिता कौशर अली निवासी चारखम्बा जो नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, दोनों ने पटाखा फोडऩे के लिए रुपए फायनेंस किए थे, इसपर भी विभिन्न थानों में 20 प्रकरण दर्ज है. बाबर का भाई अफसर अली भी अपराधिक प्रवृति का है जिसपर 25 प्रकरण दर्ज है वर्तमान में वह न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है.  तीनों के खिलाफ एनएसए का प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के समक्ष प्रस्तुत किया गया है, आदेश जारी होने ही तीनों की एनएसए वारंट में भी गिरफ्तारी कर जेल में प्रस्तुत किया जाएगा. गौरतलब है कि अब तक इस मामले में 4 नाबालिगों सहित 37 को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें

घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं

रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना

मध्यप्रदेश के महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव बनेगे जज, कोर्ट कालेजियम ने की अनुशंसा, राष्ट्रपति लेंगे निर्णय

मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

Leave a Reply