एमपी में हनीट्रैप मामले में 8 रसूखदारों के नाम सामने आए, आरती दयाल के परिजनों पर याचिका वापस लेने बनाया जा रहा दबाव

एमपी में हनीट्रैप मामले में 8 रसूखदारों के नाम सामने आए, आरती दयाल के परिजनों पर याचिका वापस लेने बनाया जा रहा दबाव

प्रेषित समय :18:29:39 PM / Wed, Oct 27th, 2021

पलपल संवाददाता, इंदौर. एमपी का बहुचर्चित हनीट्रैप कांड एक बार फिर सुर्खियों में है, आरती दयाल के परिजनों पर उस याचिका को वापस लेने के लिए रसूखदारों द्वारा दबाव बनाया जा रहा है, जिसमें मोनिका यादव को मानव तस्करी में आरोप बनाए जाने की मांग की गई है.  हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार की गई आरती दयाल की याचिका पर हाईकोर्ट ने 8 लोगों को नोटिस भेजा है, जिससे उनकी मुश्किल बढऩा भी तय माना जा रहा है. 

बताया जाता है कि आरती दयाल की याचिका पर आठ लोगों को हाईकोर्ट की ओर से नोटिस भेजे गए है, नोटिस में जबाव मांगा गया है कि मोनिका यादव की मानव तस्करी के मामले में क्यों न उन्हे आरोपी बनाया जाए.  चार सप्ताह के अंदर इन सभी को जबाव देने के लिए कहा गया है इन आठ लोगों में पूर्व मंत्रियों के ओएसडी भी शामिल है.  मोनिका यादव के पिता ने इंदौर के पलासिया थाना में बेटी की मानव तस्करी की शिकायत दर्ज कराई थी.  इसमें आरती दयाल, श्वेता जैन, अभिषेक समेत 4 लोगों को आरोपी बनाया गया था.  मोनिका यादव ने मुख्य परीक्षण के दौरान दिए अपने बयान में 11 लोगों के नाम बताए थे.  बाद में वह सिर्फ आरती दयाल, अभिषेक,ए श्वेता को छोड़कर बाकी लोगों के नाम से मुकर गई.  मुख्य परीक्षण के दौरान मोनिका के बयानों को आरती ने आधार बनाकर हाईकोर्ट में याचिका लगा दी.  

याचिका में उसने मांग की थी कि मोनिका की तरफ से मुख्य परीक्षण के दौरान लिए गए सभी नामों को उसी तरह आरोपी बनाया जाए जिस तरह उस जैसे तीन अन्य लोगों को बनाया गया है.  इस पर हाईकोर्ट ने उन सभी लोगों को नोटिस भेजा है, जिनके नाम मोनिका ने मुख्य परीक्षण के दौरान लिए थे, वर्तमान में आरती इंदौर जेल में बंद है.  उसके वकील मानसमणी वर्मा ने यह याचिका लगाई कोर्ट में लगाई थी.  इस मामले में पुलिस ने भोपाल की संदिग्ध मास्टरमाइंड श्वेता स्वप्निल जैनए श्वेता विजय जैन सहित पांच महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया था.  वकील का कहना है कि आरती के परिजन के पास मंगलवार को उन तीन लोगों ने फोन किएए जिन्हें हाईकोर्ट से नोटिस जारी हुए हैं.  वकील का कहना है कि दबाव बनाने की शिकायत आगामी दिनों में सबूत के साथ कोर्ट के समक्ष रखी जाएगी. 

श्वेता विजय जैन रही हनीट्रैप की सूत्रधार-

हनीट्रैप कांड की मुख्य आरोपी श्वेता विजय जैन अफसर और नेताओं से आरती समेत गिरोह में शामिल युवतियों की की दोस्ती करवा देती थी.  बाद में आरती उन्हें अपने जाल में फंसा कर वीडियो बना लेती थी.  फिर श्वेता के इशारे पर रुपए वसूलने का काम होता था.  इंजीनियर के लिए भी इसी तरह जाल बिछाया गया था.  आरती दयाल उर्फ आरती अहिरवार उर्फ ज्योत्सना ने पूछताछ में बताया था कि गिरोह की मुखिया श्वेता विजय जैन है. 

इन लोगों को जारी किए गए है नोटिस-

-अरुण सहलोत
-मनीष अग्रवाल
-हरीश खरे
-मनोज त्रिवेदी
-अमित टेरासा
-अरुण निगम
-राजेश गुप्ता
-हरभजन सिंह

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मिसेज राजस्थान प्रियंका चौधरी हनीट्रैप केस में गिरफ्तार, बिजनेसमैन को रेप केस में फंसा लाखों रुपये ऐंठे

इंदौर के करोड़पति की पत्नी 47 लाख लेकर 13 साल छोटे ऑटो ड्राईवर के साथ हुई फरार

इंदौर में कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, दो सैन्य अधिकारी सहित 7 संक्रमित

इंदौर में विस्तारा फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत

एमपी के इंदौर में अपर कलेक्टर के बेटे ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा पापा आपको थोड़ा समय हमें भी देना था

एमपी के इंदौर में अपर कलेक्टर ने बेटे ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा पापा आपको थोड़ा समय हमें भी देना था

Leave a Reply