पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम छत्तरपुर पनागर में सेवा सहकारी के विक्रेता मुकेश पटेल व सहायक विक्रेता शिवनाथ लोधी ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन दिए बिना हितग्राहियों से पीओएस मशीन में अंगूठा लगवा लिया. इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने राशन दुकान विक्रेता व मानिटिरिंग समिति प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है.
बताया गया है कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पनागर की रोशनी पांडेय ने छत्तरपुर स्थित सेवा सहकारी समिति छत्तरपुर ने आकस्मिक जांच की गई तो पाया कि विके्रता मुकेश पटैल दुकान के सहायक विक्रेता शिवनाथ लोधी तथा हितग्राही एंव ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिन्होने जांच के दौरान आवश्यक अभिलेश प्रस्तुत नहीं किए, इसके बाद हितग्राहियों के कथन अनुसार पिछले 4 माहों में केवल प्रधानमंत्री योजना (पीएमजीकेएवाय) का राशन नि:शुल्क दिया गया , मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का राशन न देकर हितग्राहियों का अंगूठा पीओएस मशीन में लगवा लिया गया है एवं उतनी मात्रा का राशन का व्यपवर्तन किया गया है जिसकी बाजार भाव से 13 लाख 30 हजार 354 राशि वसूली योग्य है. सेवा सहकारी समिति छत्तरपुर द्वारा संचालित दुकान के विक्रेता मुकेश पटैल के द्वारा शासकीय अनाज की 529.35 क्विंटल मात्रा का व्यपवर्तन किया गया है शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता पर नियंत्रण एवं राशन वितरण की मानीटिरिंग समिति प्रबंधक के दायित्वों मे सम्मिलित हैं जिसका निवर्हन एवं समिति छत्तरपुर के प्रबंधक नवल किशोर खम्परिया द्वारा नहीं किया गया है जिससे समिति प्रबंधक की सहभागिता प्रतीत होती है. शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने विक्रेता मुकेश पटैल निवासी भरदा पनागर तथा प्रभारी प्रबंधक नवलकिशोर खम्परिया के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में दशहरा पर विजय संकल्प ध्वज फहराएगी, हर बूथ पर लाड़ली के पैर पूजे जाएगें
घूमने के शौकीन हैं तो मध्यप्रदेश का सांची स्तूप देखने जरूर जाएं
रिजर्व बैंक ने मध्यप्रदेश के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पर लगाया जुर्माना
मध्यप्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों की आशीर्वाद यात्राओं की शुरुआत आज से
मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन
Leave a Reply